logo

Mahindra Scorpio: महिंद्रा पहली बार लॉन्च करने जा रही है सनरूफ स्कार्पियो, जानिए कीमत

Upcooing Mahindra cars: नई महिंद्रा स्कार्पियो को देखकर लोगों में जबरदस्त उत्साह नजर आ रहा है। स्कॉर्पियो की कंपनी ने पहली बार स्कॉर्पियो को सनरूफ के साथ लाया है। और यही वजह है कि इस गाड़ी की डिमांड में तेजी आ रही है।
 
Mahindra Scorpio: महिंद्रा पहली बार लॉन्च करने जा रही है सनरूफ स्कार्पियो, जानिए कीमत

Haryana Update: महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Mahindra Group Chairman Anand Mahindra) को भी नई स्कॉर्पियो को लेकर बहुत सी उम्मीदें हैं। उनका ऐसा कहना है कि जिस तरह के बदलाव उन्होंने नई स्कॉर्पियो (new scorpio with new features) ) में कई नए फीचर्स हैं उसकी वजह से अभी यह बड़े शहरों में भी बिकेगी।

महिंद्रा प्लांट में नई स्कॉर्पियो-New Scorpio at Mahindra Plant

पुरानी स्कॉर्पियो मेट्रो सिटीज के बजाए छोटे शहरों में ज्यादा बिकी थी। इसी बीच आनंद महिंद्रा ने अपने मित्र मंडल पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें स्कॉर्पियो एंड के प्रोडक्शन स्कोर बताया गया है। उन्होंने 2 मिनट के वीडियो में बताया है कि किस तरह से महिंद्रा प्लांट में नई स्कॉर्पियो बनती है। यह वीडियो पुणे के चक्कन प्लांट का है। इसी प्लांट में महिंद्रा स्कॉर्पियो एंड का प्रोडक्शन किया जा रहा है।

related news

यह है 700 एकड़ में फैला हुआ है और इसकी प्रोडक्शन कैपेसिटी 300000 भी व्हीसल्स की है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 11 पॉइंट 99 लाख रुपए से लेकर 23.0 लाख रुपए तक है। इस वीडियो में दिखाया गया है कि किस 11 पार्ट्स को जोड़कर चमचमाती स्कॉर्पियो बनाई जाती है। 2 मिनट के वीडियो में प्रोडक्शन की हर एक यूनिट दिखाने की कोशिश हुई है। इस वीडियो की शुरुआत शीट मेटल स्टांपिंग से की गई है इसमें पढ़ाई होती है जिससे स्कॉर्पियो एंड की बॉडी बनती है।

फ्रेम्स प्री डिजाइन किए जाते हैं जिसमें रोबोट के जरिए एक साथ रखे जाते है। बोनस टारगेट और डोर्स के साथ-साथ बॉडी में बाकी पैनल बोर्ड पर लगाए गए हैं। इसे केमिकल के फूल में डुबाया जाता है। और इसके बाद रोबोट सरफेस तैयार किया जाता है। परंतु इस वीडियो में इंजन और गियर बॉक्स की मैन्युफैक्चरिंग नहीं दिखाई गई है। 26 सितंबर 2022 से स्कॉर्पियो इन की ऑफिशियल डिलीवरी चालू की जाएगी।

related news

scorpio sunroof model price
mahindra scorpio 2022 sunroof price
new scorpio 2022 images
scorpio sunroof black colour
black scorpio sunroof price
mahindra scorpio 2022 price
mahindra scorpio 2022 launch date
new mahindra scorpio sunroof
is sunroof available in scorpio
does scorpio has sunroof
does mahindra scorpio have sunroof
scorpio top model with sunroof price
mahindra scorpio new dashboard price


 


click here to join our whatsapp group