logo

Mahindra Thar: 5 डोर महिंद्रा थार लाने की हो रही तयारी

Haryanaupdate: महिंद्रा वर्तमान में थार के 5 दरवाजें वाले मॉडल को भी लाने की तैयारी कर रही है और इसकी टेस्टिंग भी शुरू कर दी गयी है।
 
Mahindra Thar: 5 डोर महिंद्रा थार लाने की हो रही तयारी 

Mahindra Thar: महिंद्रा थार कंपनी की एक लोकप्रिय एसयूवी है और कंपनी इसे लगातार अपडेट भी करते रहती है। महिंद्रा अब अपने थार एसयूवी को फिर से अपडेट करने वाली है लेकिन यह अपडेट सिर्फ इंजन तक ही सीमित होगी, डिजाईन व फीचर्स में कोई बदलाव नहीं किया जायेगा।

सामने आई जानकारी के अनुसार महिंद्रा थार को आरडीई मानक व ई20 फ्यूल रेडी पेट्रोल व डीजल इंजन दिया जाएगा। इस एसयूवी में 2.2-लीटर डीजल इंजन व 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि मैन्युअल व ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है।

वहीं इसके राईट व्हील ड्राइव वर्जन में 1.5-लीटर डीजल इंजन नदिया गया है जो 117 बीएचपी का पॉवर व 300 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है। कंपनी इन इंजन को अपडेट करने वाली है। थार के साथ ही कंपनी अन्य एसयूवी के इंजनों को भी अपडेट करेगी।

यह भी पढ़े: Airtel: अब होगा 500 शहरों में उपलब्द, जानिए शहरों के नाम

वर्तमान में कंपनी एक्सयूवी300, एक्सयूवी700, स्कॉर्पियो, बोलेरो, बोलेरो नियो, मराजो एसयूवी की बिक्री करती है। भारत सरकार का यह नया नियम 1 अप्रैल 2023 से लागू होगा और इसके लिए सभी कंपनियों ने तयारी कर ली है।

टाटा मोटर्स व मारुति सुजुकी जैसी कंपनियों ने अपने वाहनों को अपडेट कर दिया है और अब महिंद्रा भी समयसीमा से पहले अपने वाहनों को अपडेट करने वाली है। नए अपडेट के साथ महिंद्रा अप्रैल महीने से अपने वाहनों की कीमत मने वृद्धि भी कर सकती है।

महिंद्रा ने जनवरी महीने में ही थार टू व्हील ड्राइव को लॉन्च किया है। इसकी कीमत नए 1.5-लीटर डीजल वैरिएंट के लिए 9.99 लाख रुपये है, जबकि 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल ऑटोमेटिक की कीमत 13.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।

यह भी पढ़े: Mahindra Bolero City Pick-Up: ज्यादा माइलेज और कम कीमत में बलेरो का जबरदस्त मॉडल

थार 2डब्ल्यूडी में ऑटो स्टार्ट/स्टॉप फंक्शन, ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल डिसेंट कंट्रोल और डोर लॉक/अनलॉक - कंट्रोल पैनल दिए गये गए हैं। इसके साथ ही एंड्रायड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ 7.0-इंच टचस्क्रीन, रियर-व्यू मिरर, क्रूज़ कंट्रोल आदि दिया गया है।

इस महीने के शुरुआत में ही महिंद्रा ने थार के आरडब्ल्यूडी वर्जन के एलएक्स डीजल मैन्युअल वैरिएंट की कीमत में 50,000 रुपये की वृद्धि की गयी है। नए अपडेट के साथ इसकी कीमत में 10,000 रुपये से लेकर 30,000 रुपये तक वृद्धि हो सकती है।

महिंद्रा वर्तमान में थार के 5 दरवाजें वाले मॉडल को भी लाने की तैयारी कर रही है और इसकी टेस्टिंग भी शुरू कर दी गयी है। रिपोर्ट्स के मानें तो महिंद्रा थार 5 डोर को कंपनी 3-डोर वर्जन की तरह 15 अगस्त को पेश कर सकती है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now