logo

Maruti Suzuki Ertiga: मारुति की इन 2 कारों ने मचा रखा है तहलका, 1 लाख से ज्यादा लोग खरीदने के लिए लगे है लाइन में

आजकल लोग मारुति की कारों को काफी ज्यादा संखा मे खरीद रहे है । नई कार लेने वाले लोगों के मन में सबसे पहले मारुति सुजुकी का नाम आता है, यह इसलिए क्यूंकी बहुत से लोगो ने अपने बचपन में कार के नाम पर केवल मारुति की कारें ही देखी और सुनी है। 
 
Maruti Suzuki Ertiga: मारुति की इन 2 कारों ने मचा रखा है तहलका, 1 लाख से ज्यादा लोग खरीदने के लिए लगे है लाइन में

Haryana Update: ज्यादातर मारुति 800 या फिर मारुति ऑल्टो को खरीदा जाता है । यही कारण है कि सालों से लोगों का भरोसा मारुति की कारों पर बना हुआ है मारुति की 2 कारें हैं, जिनकी आज कल बहुत भारी डिमांड है. 

इन दोनों कारों का नाम है अर्टिगा (Maruti Suzuki Ertiga) और एक्सएल6 (XL6). खाश बात यह है कि अर्टिगा का कस्टमर बेस तो पहले से काफी बड़ा दिया गया है. इन दोनों कारों की डिमांड का आलम यह है कि इनके 1 लाख से ज्यादा यूनिट्स का ऑर्डर अभी तक पेंडिंग है.

इन कारों के बैकलॉग का एक कारण सप्लाई चेन में रुकावट और उत्पादन से जुड़ी समस्या है. पिछले फाइनेंशियस इयर में कंपनी ने अर्टिगा की 1,27,679 यूनिट्स और 36,423 यूनिट्स Lx6 की बिक्री हुई. अर्टिगा FY23 में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी रही है 

दोनों कारों एमपीवी की स्ट्रॉन्ग डिमांड

हालांकि, अभी तक दोनों एमपीवी की डिमांड स्ट्रॉन्ग रही है – पिछले कुछ सालों में यह सेगमेंट तेजी से बढ़ रहा है खासतौर पर सीएनजी वेरिएंट के लिए मई 2023 तक, मारुति के पास अकेले अर्टिगा CNG के लिए 68,000 ऑर्डर्स बचे हुये है, जो मारुति के 1,21,000 यूनिट्स के सीएनजी ऑर्डर बैकलॉग का लगभग 56% था. 

अर्टिगा का वेटिंग पीरियड वर्तमान में ज्यादातर शहरों में 8-9 महीने तक बढ़ जाती है, जबकि XL6 को लगभग 3-4 महीने के वेटिंग पीरियड के साथ पहले ही डिलीवर हो जाती है। 

mpv के लिए बढ़ रहा क्रेज

कंपनी के बड़े अधिकारी शशांक श्रीवास्तव ने कहा, "अब ऐसा बिलकुल नहीं है कि केवल बड़े परिवार mpv चुन रहे हैं, और इसमें वे लोग भी मिले हुये हैं जो यंग कपल्स या ऑफिस जाने वाले हैं. अब ये केवल एक बड़ा फैमिली व्हीकल है, बल्कि अब यह जीवन शैली व्हीकल बन गए हैं."

 

tags: मारुति सुजुकी अर्टिगा, मारुति की बेस्ट सेलिंग 7 सीटर कार, मारुति एक्सएल6, प्राइस फीचर्स, price and features, price and booking, maruti xl6, maruti suzuki ertiga, delivery crisis, booking and delivery,Maruti Suzuki Ertiga,मारुति नई स्विफ्ट लॉन्च,मारुति सुजुकी,मारुति सुजुकी 2023,मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा ,Maruti Suzuki,maruti suzuki car,Maruti Suzuki India,Maruti Suzuki Invicto,Maruti Suzuki Latest Car

click here to join our whatsapp group