logo

MG Comet EV से 19 अप्रैल को उठेगा पर्दा, जानिए क्या है इसमें ख़ास

एमजी मोटर्स अपनी स्मॉल इलेक्ट्रिक कार MG Comet EV से 19 अप्रैल को पर्दा उठाने जा रही है। भारत में इस गाड़ी को शोकेस होने के कुछ दिनों बाद लॉन्च किया जाएगा।जानिए फुल डिटेल्स....
 
MG Comet EV से 19 अप्रैल को उठेगा पर्दा, जानिए क्या है इसमें ख़ास

एमजी मोटर्स अपनी स्मॉल इलेक्ट्रिक कार MG Comet EV से 19 अप्रैल को पर्दा उठाने जा रही है। भारत में इस गाड़ी को शोकेस होने के कुछ दिनों बाद लॉन्च किया जाएगा।

हाल ही में कॉमेट ईवी का पहला टीज़र जारी हुआ था जिसमें इसके इंटीरियर की झलक देखने को मिली थी।

MG Comet EV features

MG Comet EV की लंबाई टाटा नैनो से भी कम होगी। यह एक 2-डोर इलेक्ट्रिक हैचबैक कार होगी जिसमें चार लोगों के बैठने की सीटिंग केपेसिटी मिलेगी।

इस इलेक्ट्रिक कार के एक्सटीरियर व इंटीरियर पर यूनीक स्टाइल मिलेगी, साथ ही इसमें फ्लैशी व्हील्स और फ्रंट पर पतली एलईडी स्ट्रिप जैसे कई मॉडर्न टच भी दिए जाएंगे।

यह भी पढ़े: Honda करने वाला है भारत में दो नई कार्स लांच, इसके जबरदस्त फीचर Hyundai Creata को भी चटाएगे धूल

जारी हुए नए टीज़र में इस कार में ड्यूल 10.25-इंच स्क्रीन (टचस्क्रीन सिस्टम और ड्राइवर डिस्प्ले के लिए), ऑटोमेटिक एसी और स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल्स जैसे फीचर्स देखने को मिले थे।

अनुमान है कि इस अपकमिंग ईवी में ड्यूल फ्रंट एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स भी दिए जा सकते हैं।

एमजी कॉमेट ईवी को इंडोनेशिया के मार्केट में 'वुलिंग अल्माज़ ईवी' नाम से बेचा जाता है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में यह गाड़ी दो बैटरी पैक्स 17.3 केडब्ल्यूएच और 26.7 केडब्ल्यूएच के साथ आती है।

यह इलेक्ट्रिक कार 17.3 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक के साथ 200 किमी तक की रेंज तय करती है, जबकि 26.7 केडब्ल्यूएच के साथ 300 किलोमीटर तक की रेंज तय करती है।

यह भी पढ़े: मात्र 15 हजार में नई Honda SP 125 बाइक करे अपने नाम, आज ऑफर का लास्ट दिन जल्दी से उठाये फायदा

अब देखना यह होगा कि कंपनी कॉमेट ईवी के भारतीय वर्जन में कौनसा बैटरी पैक देती है। इसमें सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर (40 पीएस) लगी हुई है जो पीछे वाले पहियों पर पावर पहुंचाती है।

MG Comet EV Price: 

भारत में एमजी कॉमेट ईवी की कीमत 9 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। कीमत के मोर्चे पर इसका मुकाबला सिट्रोएन ईसी3 और टाटा टियागो ईवी से रहेगा।

यह भी पढ़े: Mercedes AMG GT 63 S E Performance 3.30 करोड़ रुपए की कीमत पर हुई लॉन्च, जानिए जबरदस्त फीचर एंड किलर लुक्स

click here to join our whatsapp group