MG Gloster: इंडिया में लॉन्च हुई ग्लॉस्टर SUV,जानिए फीचर्स, कलर्स और कीमत की पूरी जानकारी
Haryana Update: MG Gloster: नई एडवांस्ड ग्लॉस्टर (New Advanced Gloster) इंडिया की पहली ऑटोनोमस (लेवल 1) प्रीमियम SUV है जो नए और एडवांस सेफ्टी, स्टाइल और टेक्नोलॉजी एनहांसमेंट्स के साथ आई है। नई SUV में एडवांस्ड ड्राइवर असिस्ट सिस्टम के साथ डोर ओपन वार्निंग (DOW), रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट (RCTA), और लेन चेंज असिस्ट (LCA)। 30 स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स दिये गए हैं जो ड्राइविंग को पहले के मुकाबले और आसान और सुरक्षित बनाते हैं।
नई ग्लॉस्टर को मिला नया रंग-The new Gloster gets a new color
एडवांस ग्लॉस्टर में कंपनी ने नए ब्रिटिश विंडमिल टर्बाइन-थीम (A British Windmill Turbine-Theme) वाले अलॉय मेटल व्हील्स से अपग्रेड किया है जो रोड पर इसे और मजबूत बना देते हैं। इसे अब नए 'डीप गोल्डन' कलर ऑप्शन में भी पेश किया गया है जिससे SUV शानदार लगती है। डीप गोल्डन के साथ ही ये एसयूवी मेटल ब्लैक, मेटल ऐश और वार्म व्हाइट कलर ऑप्शन के साथ मिलेगी।
बिक्री दोगुना होने की उम्मीद-sales expected to double
एडवांस्ड ग्लॉस्टर के लॉन्च पर MG मोटर इंडिया के प्रेसिडेंट और मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव चाबा ने कहा कि 'टेक्नोलॉजी में हो रहे बदलाव, निरंतर विकास, और बेस्ट-इन-क्लास कस्टमर एक्सपीरियंस MG में हमारी प्रमुख प्राथमिकताएं हैं। ग्लॉस्टर की पहचान बोल्ड, मजबूत, वर्सेटाइल और शानदार होने की है, और हम फीडबैक के लिए अपने कस्टमर के आभारी हैं। अपने 2WD और 4WD ट्रिम्स, पावरफुल इंजन ऑप्शन, अगली पीढ़ी की तकनीक, ऑटोनॉमस लेवल 1 और माय MG शील्ड पैकेज के साथ, 'एडवांस्ड ग्लॉस्टर' को हमारे नए जमाने के कस्टमर्स को खुश और उत्साहित करने के लिए डिजाइन किया है।" उन्होंने यह भी कहा कि, 'हम प्रोडक्शन में सुधार सुनिश्चित करने के लिए लोकलाइजेशन बढ़ा रहे हैं। सप्लाई चेन से जुड़ी समस्याओं को दूर कर रहे हैं। हम इस लॉन्च के साथ ग्लॉस्टर की बिक्री को दोगुना करने की उम्मीद कर रहे हैं।
related news
फीचर्स और एंटरटेनमेंट-FEATURES AND ENTERTAINMENT
एडवांस्ड ग्लॉस्टर में एंटरटेनमेंट का भी पूरा ध्यान रखा गया है। अपने सेगमेंट में बेस्ट 31।2 सेमी टचस्क्रीन और 12 स्पीकर्स के हाई-क्वालिटी ऑडियो सिस्टम के साथ नई SUV आती है। इसमें एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कार प्ले के साथ-साथ फर्स्ट-इन-सेग्मेंट शॉर्टपीडिया न्यूज ऐप और गाना भी शामिल है। आप बोलकर कमांड दे सकते हैं और यह फीचर आपको गाना पर आपके मनचाहे गानों को खोजने में मदद करेगा। एसयूवी ने 75 से अधिक कनेक्टेड कार फीचर्स के अपने एडवांस और स्मार्ट-टेक को मिलाकर अपनी ऑफर और बेहतर किया है। इसके फीचर्स की बात करें तो SUV में इंटेलिजेंट 4WD, 7 मोड ऑल-टेरेन सिस्टम, ड्यूल पैनोरमिक इलेक्ट्रिक सनरूफ, 12-वे पावर एडजस्ट ड्राइवर सीट, मसाज और वेंटिलेशन फीचर के साथ ड्राइवर सीट और वायरलेस चॉर्जिंग जैसे फीचर्स इसमें दिये गए हैं।
6 और 7 सीटर ऑप्शन-6 and 7 seater options
SUV में 6 और 7 सीटर का ऑप्शन दिया गया है जिसके साथ 2WD और 4WD में आ रही 'एडवांस्ड ग्लॉस्टर' अपने साथ प्रीमियम लग्जरी और बेस्ट-इन-क्लास इंटीरियर स्पेस ऑफर करती है। पावरफुल 2।0-लीटर डीजल इंजन के साथ आने वाली इस SUV दो ऑप्शंस में मिलते हैं।
इतनी है कीमत-price
जब इतनी खासियतों के साथ नई SUV को लॉन्च किया गया है तो इसकी कीमत भी काफी खास है। डीजल में 4X2 इंजन वाली ग्लॉस्टर सुपर की एक्स शोरूम कीमत 31 लाख 99 हजार 800 रुपये रखी गई है तो इससे ऊपर के मॉडल शॉर्प की एक्स शोरूम कीमत 36 लाख 87 हजार 800 रुपये है। सात सीटर ऑप्शन में सैवी ट्रिम सबसे टॉप होगा जिसके 4X2 मॉडल की एक्स शोरूम कीमत 38 लाख 44 हजार 800 रुपये है तो इसके 4X4 मॉडल की एक्स शोरूम कीमत 40 लाख 77 हजार 800 रुपये है। ग्लॉस्टर के छ: सीटर वाले 4X2 मॉडल की एक्स शोरूम कीमत 38 लाख 44 हजार 800 और 4X4 ऑप्शन के साथ 40 लाख 77 हजार 800 रुपये रखी गई है।
related news
अनलिमिटेड किलोमीटर की वारंटी-Unlimited Kilometers Warranty
कस्टमर्स को स्टैंडर्ड 3+3+3 पैकेज की पेशकश की जाएगी जिसमें तीन साल की अनलिमिटेड किलोमीटर की वारंटी, तीन साल रोड साइड असिस्टेंस और थ्री लेबर-फ्री पीरियॉडिक सर्विसेस शामिल रहेंगी।