logo

New Car Launching 2023: जुलाई में लॉन्च हो रही सबसे सस्ती कार SUV, जानिए कितनी होगी इनकी कीमत

अगर आप कार खरीदने की सोच रहे है तो अगले महीने 10 जुलाई को नई कार SUV लॉन्च होने जा रही है। इसकी कीमत बहुत कम बताई जा रही है  अगले महीने जुलाई में कई नई कार भारतीय मार्केट मे लॉन्च होने वाली है । 
 
New Car Launching 2023: जुलाई में लॉन्च हो रही सबसे सस्ती कार SUV, जानिए कितनी होगी इनकी कीमत 
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Haryana Update: भारत दुनिया के सबसे बड़े ऑटोमोबाइल बाजार में से एक  माना जाता है. यहां हर महीने बहुत से ऐसे मॉडल्स लॉन्च किए जाते हैं.

जो लोगो को काफि पसंद आते है एंट्री लेवल बजट सेगमेंट (entry level budget) से लेकर लग्जरी कार सेगमेंट(luxury car segment) तक भारत में सभी कारों का बड़ा कस्टमर बेस मौजूद है.

अगले महीने जुलाई में भी कई कार भारतीय बाजार में दस्तक देने वाली है. जो लोगों को पसंद आएगी |

मारुति इनविक्टो (Maruti Invicto)

यह कार फिलहाल में भारत के सबसे बहप्रतीक्षित मॉडल्स में से एक है. मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड, 5 जुलाई को अपने सबसे महंगे Model Premium MPV Invicto को पेश करने वाली है.

यह नई एमपीवी आउटगोइंग टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस (MPV Outgoing Toyota Innova Highcross) पर आधारित होगी. कार को नया अवतरण देने के लिए कंपनी कुछ बदलाव भी करेगी.

हुंडई एक्सटर(hyundai exter)

इनविक्टो के लॉन्च के बाद, दक्षिण कोरियाई ऑटोमोटिव दिग्गज हुंडई मोटर इंडिया अपनी बहुप्रतीक्षित माइक्रो-SUV, Exter लॉन्च करेगी.  10 जुलाई को यह नई माइक्रो-एसयूवी पेश की जाएगी.    

और टाटा मोटर्स की लोकप्रिय माइक्रो-एसयूवी पंच से इसका मुकाबला होगा. यह नया अवतार आधुनिक स्टाइल का दावा करेगा और खरीदारों के लिए कई ऐसे फीचर्स लाएगा जिससे लोग निर्भर होंगे 

किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट(Kia Seltos Facelift)

Kia मोटर्स इंडिया अपनी लोकप्रिय एसयूवी किआ सेल्टोस का फेसलिफ्ट वर्जन भी लॉन्च करेगी. नई किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट में नए सिरे से रिडिजाइन किया गया फ्रंट ग्रिल और modified time of day रनिंग एलईडी और फॉग लैंप के साथ नए हेडलैंप होंगे.

इसके अलावा, आगामी फेसलिफ्टेड मॉडल में एक बड़ा और मोडिफाइड सिल्वर स्किड प्लेट(Modified Silver Skid Plate) के साथ एक नया फ्रंट बम्पर भी होगा.

tags:-

नई कार लांच इन इंडिया 2023/24,इस महीने लॉन्च हो रही हैं ये 5 धांसू कारें,मारुति ,मारुति सुजुकी,Upcoming Cars,Tata Nexon acelift,Maruti XL6,भारत में इस दिन होगी लॉन्च,upcoming cars in india 2025,new car launch in india 2023 maruti suzuki,upcoming cars in india under 10 lakhs,new cars 2023 maruti suzuki,upcoming cars,tata upcoming cars,upcoming tata cars in india 2023,