logo

New Car Launching 2023: Made in India कार का लुक आया सामने, शानदार डिजाइन के साथ धांसू फीचर्स

OLA Electric Car Specifications: ओला ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के साथ भारतीय बाजार में सनसनी मचा रखी है। कंपनी ने अपने स्कूटर्स के दम पर इंडियन मार्केट में बड़ा कस्टमर आधार तैयार कर लिया है।
 
 Made in India कार का लुक आया सामने, शानदार डिजाइन के साथ धांसू फीचर्स

Haryana Update: स्कूटर के बाद अब ओला कार की भी बहुत खूब चर्चाएं हो रही है । अब इस कार की डिजाइन का लूक लीक हो गया है। आपको बता दे कार की जो फोटो नजर आई है वह कॉन्सेप्ट मॉडल है।

टीजर लॉन्च से पता चला ये इलेक्ट्रिक कार है 

ओला इलेक्ट्रिक कार की जो इमेज सामने आई है, उसको देखकर ऐसा एहसास होता है कि ये फिलहाल कॉन्सेप्ट स्टेज पर ही है। फोटो में दिखाया गया मॉडल प्रोडक्शन रेडी मॉडल नहीं है। 

हालांकि, अभी तक  OLA ने इस कार की घोषणा करते समय इसका एक छोटा सा टीजर लॉन्च किया था। इसमें लाल रंग की कार, कार की शार्प लाइंस और OLA की बैज को दिखाया गया था। फिलहाल जो फोटो सामने आई है वह टीजर वाली कार से बहुत अलग दिख रही है।

ये है शानदार फीचर्स

OLA की इलेक्ट्रिक कार का लूक पर पहली नज़र में Tesla मॉडल S और मॉडल 3 से काफी मिलती जुलती नजर आती है। कार में हेडलैम्प का इस्तेमाल बहुत ज्यादा किया गया है। कार मे स्लीक, हॉरिजॉन्टल ब्लॉक्स दिए गए हैं। इन हेडलैम्प्स को LED बार से जोड़ा गया है।

कार में बड़े व्हील के आधार का इस्तेमाल किया गया है जिससे कार में लंबी रेंज के लिए बड़ी बैटरी पावर फिट की जा सके। बाकी EV की तरह ही इसमें ग्रिल का इस्तेमाल नहीं किया गया है। 

यह एक Traditional sedan Silhouette है जिसमें पीछे की ओर एक कूपे डिजाइन वाली छत का इस्तेमाल किया गया है। कार में राउंड और चिकनी बॉडी पैनल्स का इस्तेमाल किया गया है।

tags: electric, electric scooter, electric vehicles, ola battery voltage, ola electric, ola electric bike, OLA Electric Car, ola electric car booking, ola electric car features, ola electric car launch date, ola electric car mileage, ola electric car model, made in india car , made in india ka first look, new car 2023, car, jeep, cars in india, अपकमिंग टोयोटा एसयूवी, मारुति सुजुकी फ्रोंक्स,मारुति नई स्विफ्ट लॉन्च,मारुति सुजुकी,मारुति सुजुकी 2023

click here to join our whatsapp group