logo

New Car Launching 2023: भारत मे लॉन्च होते ही छा गई टाटा की ये सस्ती कार, खूब मिल रहा ग्राहकों का प्यार

New Car Launch: आज के जमाने मे भारत के इलेक्ट्रिक कार मार्केट पर टाटा का राज है. टाटा मोटर्स ने भारत के EV मार्केट में टाटा Nexon के बड़े कस्टमर बेस के दम पर मजबूत पैर जमाने तैयार कर लिया है.
 
New Car Launching 2023: भारत मे लॉन्च होते ही छा गई टाटा की ये सस्ती कार, खूब मिल रहा ग्राहकों का प्यार
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Haryana Update: नेक्सॉन (Nexon) के बाद टाटा टियागो ईवी को भी ग्राहकों का बहुत प्यार मिल रहा है. इस तरह कंपनी के पास अभी फिलहाल  इस सेगमेंट में 2 और लोकप्रिय मॉडल्स हैं. इन सब का यही कारण है कि बाकी कंपनियां टाटा से काफी पीछे हैं.

टाटा टियागो एक ऐसी कार जिसे छोटे शहरों में खूब पसंद किया जाता है. कंपनी ने अपनी संभावना से काफी ज्यादा सेल की है. ये सस्ती 4-डोर इलेक्ट्रिक कार ने पहले ही 15,000 units सेल्स का आंकड़ा पार कर चुकी  है

Tata Tiago Ev को सबसे ज्यादा खरीदने वाले ग्राहकों में बड़ी संख्या महिलाओं की है. यह कार महिलाओं को बहुत पसंद आ रही है।  इस नई ईवी हैचबैक की सफलता के पीछे कई कारण हैं.

Tata Tiago EV खरीदारों में 24% महिलाएं हैं. तभी इसकी ज्यादा डिमांड है यह इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को अपनाने वाली महिलाओं के केस में यह एक बड़ा आंकड़ा पार हुआ है.

टाटा टियागो कार के खरीदार 

टाटा टियागो कार पहली बार मे खरीददारों को काफी अपनी ओर खींच रही है, जो इसकी बिक्री का लगभग 26% है.

खाश बात ये है कि टियागो ईवी के लगभग 56% ग्राहक 40 साल से कम उम्र के हैं. Tata Tiago EV Ziptron तकनीक से पावर्ड है जो Tata Tiago EV और Nexon EV को भी पसंद करती है. 

इस कार मे मिलेंगे 2 ड्राइविंग मोड

एक 24 kWh बैटरी पैक है जो 315 किमी की MIDC-स्वीकृत सीमा ऑफर करता है. इस कार में आपको एक छोटा 19.2 kWh बैटरी पैक भी मिलता है. इसे 250 km की MIDC-प्रमाणित सीमा मिलती है.

कार को दो  drive mode भी मिलते हैं – सिटी और स्पोर्ट. टाटा टियागो ईवी z-connect के साथ टेलीमैटिक्स सूचना से भी लैस होगा.

रिमोट ए.सी  on/off, रिमोट जियो-फेंसिंग, रीयल-टाइम चार्जिंग स्थिति, स्मार्टवॉच Format समेत 65 से ज्यादा फीचर्स इस कार कार मे मिलने वाले हैं.

tags:

Tata Tiago EV, Tata Tiago EV sale, Nexon EV, Nexon EV Price, Tata Tiago EV price, bestselling ev, Auto News, Car bike news in Hindi, Bharat ki sabse sasti car, new car launching, new car 2023,सबसे सस्ती कार , मार्केट मे आई नई कार , आटोमोबाइल , आज की लेटेस्ट न्यूज़ , लॉन्च हुई नई कार , कारें, जीप , SUV, हरियाणा की खबर Haryana Update,