logo

Nissan Magnite: सस्ते में मिल रही ये भयंकर धांसू कार, गेम चेंजर बनी ये कार

निशान इंडिया की तरफ से 2 साल पहले लॉन्च की गई मैग्नाइट ने ज्यादा कीमत वाला ट्रेंड बदल दिया है. यह कार कम कीमत में ही एसयूवी वाली सभी सुविधाओं के साथ आती है. यही वजह है कि यह कंपनी के लिए गेम चेंजर एसयूवी बन गई है.
 
Nissan Magnite: सस्ते में मिल रही ये भयंकर धांसू कार, गेम चेंजर बनी ये कार 

इंडियन बाजार में अब छोटी कारों के मुकाबले बड़ी एसयूवी गाड़ियों की मांग जबरदस्त तरीके से बढ़ रही है. एसयूवी गाड़ियों में ज्यादा पावरफुल इंजन और सवारियों के लिए ज्यादा स्पेस देखने को मिल जाता है.

हालांकि इनकी कीमत थोड़ी ज्यादा रहती है. लेकिन निशान इंडिया की तरफ से 2 साल पहले लॉन्च की गई मैग्नाइट ने ज्यादा कीमत वाला ट्रेंड बदल दिया है. यह कार कम कीमत में ही एसयूवी वाली सभी सुविधाओं के साथ आती है. यही वजह है कि यह कंपनी के लिए गेम चेंजर एसयूवी बन गई है.

यह भी पढ़े: CNG VS Electric Car: आप भी चाहते है "कार में बचत" तो रखे इन बातो का जरुर ध्यान

निशान मैग्नाइट के बारे में कहा जा रहा है कि यह अपनी कंपनी की दूसरी कॉम्पैक्ट एसयूवी किक्स के लिए दुश्मन बन गई है. एक ओर मैग्नाइट की बिक्री बढ़ी है, दूसरी ओर किक्स की सेल में धराशाई हो गई है. आलम ये हो गया है कि बीते साल नवंबर और दिसंबर में किसी ग्राहक ने किक्स ने नहीं खरीदा. इसके बाद कंपनी 2023 में कार की बुकिंग लेना ही बंद कर दिया है. निसान किक्स की जगह लोग मैग्नाइट को खरीदना पसंद कर रहे हैं. इसकी वजह ये है कि कम दाम में ही भयंकर धांसू फीचर्स मिल रहे हैं.

5 मॉडल में खरीद सकते हैं कार

निशान मैग्नाइट को इंडिया में पहले बार 2020 में लॉन्च किया गया था. वर्तमान में मैग्नाइट की कीमत 6 लाख रुपये से लेकर 10.94 लाख रुपये एक्स शोरूम के बीच है. एसयूवी को 5 ट्रिम्स में खरीद सकते हैं. इसमें XE, XL, XV एक्जीक्यूटिव, XV और XV प्रीमियम का ऑप्शन है. इसके अलावा स्पेशल रेड एडिशन को तीन वेरिएंट्स – XV MT, XV Turbo MT और XV Turbo CVT में पेश किया गया है.

2 इंजन ऑप्शन में आती है कार

निसान मैग्नाइट में दो पेट्रोल इंजन का ऑप्शन मिल जाता है. इसमें 1-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन है, जो 72PS की पावर 96Nm का टॉर्क जनरेट कर सकता है. दूसरा ज्यादा पावरफुल 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन है, जो 100PS की पावर और 160Nm का टॉर्क जनरेट कर सकता है. दोनों मॉडल में 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और टर्बो इंजन का ऑप्शन मिल जाता है. मैग्नाइट 18.75 से 20.0 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज दे सकती है.

यह भी पढ़े: Maruti Suzuki Baleno: ये कार है 'गुणों की खान', बनाया हर आदमी को अपना दीवाना

कार में मिलते हैं शानदार फीचर्स

निसान की सबकॉम्पैक्ट एसयूवी में वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐपल कारप्ले के साथ 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और सात इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है. इसमें एलईडी डीआरएल के साथ एलईडी हैडलाइट्स और रियर वेंट्स के साथ ऑटो एयर कंडीशनिंग भी है. इसके अलावा टॉप मॉडल में वायरलेस फोन चार्जर, एयर प्यूरीफायर, जेबीएल स्पीकर्स, एम्बिएंट लाइटिंग और पडल लैंप्स जैसी सुविधाओं भी मिल जाती हैं.

click here to join our whatsapp group