logo

Hero MotoCorp ने कर दी अपनी नयी बाइक लॉन्च, खरीदने की मची हौड़

Hero Passion Plus: बता दें की देश की सबसे बड़ी और प्रसिद्ध मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी Hero MotoCorp ने अपनी नयी Passion+ 2023 को मार्केट मे उतार दिया है।
 
 Hero Passion, Hero Passion Plus, Hero Passion Plus launch, Hero Passion Plus price, Hero Passion Plus features, Hero Passion Plus Vs Honda Shine 100, Honda Shine 100 rival, हीरो पैशन, हीरो पैशन प्लस, हीरो पैशन प्लस लॉन्च, हीरो पैशन प्लस की कीमत, हीरो पैशन प्लस के फीचर्स, हीरो पैशन प्लस बनाम होंडा शाइन 100, hindi news, news in hindi, latest news in hindi, news hindi, hindi newspaper, and latest hindi news
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Hero MotoCorp ने Passion Plus को भारत में एक नए फेसलिफ़्टेड 100cc संस्करण में लॉन्च किया है। Passion Plus BS6 उत्सर्जन मानकों के कारण 2020 की शुरुआत में चरणबद्ध होने के बाद तीन वर्षों में भारतीय बाजार में वापस आ चुकी है। New Hero Passion Plus को 75000 रुपये में लॉन्च किया गया है। 2023 हीरो पैशन प्लस नए ग्राफिक्स और पुराने डिजाइन के साथ दी गयी है।

New Hero Passion Plus 2023 amazing Features

इसे तीन रंगों में जारी किया गया: स्पोर्ट्स रेड, ब्लैक नेक्सस ब्लू और ब्लैक हेवी ग्रे। फीचर्स की बात करें तो इसमे टेलिस्कोपिक फ्रंट शोकर्स और पीछे दुव्ल स्प्रिंग शोक एब्जोर्बर दिये गए हैं। स्मार्ट ब्रेकिंग के लिए IBS के साथ ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। 

Hero Passion + 2023 Model Engine Power:

इंजन की बात करें तो हीरो पैशन प्लस में 97.2cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन है। सेमी, जो 7.9 लीटर की शक्ति विकसित करता है। इसे 4-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है।

2023 Hero Passion Price in delhi

हालांकि, Hero MotoCorp ने बाइक के माइलेज का खुलासा नहीं किया। वास्तविक परिस्थितियों में लगभग 60 किमी/घंटा का माइलेज अपेक्षित है। नई हीरो पैशन प्लस को भारत में तीन कलर ऑप्शन के साथ सिंगल वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। कीमत 75,000 रुपये (एक्स शोरूम) पर रही। पैशन प्लस का मुकाबला Honda Shine 100, TVS Radeon और Bajaj Platina जैसी बाइक्स से होगा। आपको बता दें कि होंडा ने हाल ही में शाइन 100 लॉन्च की है।