logo

ले जाएँ अब अपने घर ये Smart LED TV वो भी सिर्फ इतने रुपये में, जानिए

इस दिवाली अगर आप अपने घर में इस्तेमाल होने वाले नॉरमल टीवी को स्मार्ट टीवी से अपग्रेड करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 20000 से 25000 रुपए खर्च करने पड़ सकते हैं क्योंकि मार्केट में मौजूद स्मार्ट टीवी इतनी ही कीमत में ऑफर की जा रही है.
 
ले जाएँ अब अपने घर ये Smart LED TV वो भी सिर्फ इतने रुपये में, जानिए 

Flipkart Smart LED TV Offer: हालांकि आपका बजट अगर ₹10000 से भी कम है तो आप परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि फ्लिपकार्ट पर एक स्मार्ट टीवी ऐसा है जो देखने में और फीचर्स के मामले में इतना जबरदस्त है कि आप यकीन नहीं कर पाएंगे और सबसे जरूरी चीज यह है कि इसकी कीमत भी आपकी बजट रेंज में फिट हो जाएगी.

 

 


कौन सा है ये स्मार्ट LED TV 

जिस स्मार्ट LED TV की डीटेल्स आज हम आपके लिए लेकर आए हैं उसका नाम Infinix Y1 80 cm (32 inch) HD Ready LED Smart Linux TV है.

आपको बता दें कि इस स्मार्ट टीवी में बहुत सारी खासियतें हैं जो यूजर्स को काफी पसंद आएंगी लेकिन उससे पहले हम आपको इस स्मार्ट टीवी की कीमत के बारे में बता दे जो कि सिर्फ ₹7999 है.

ता दें कि इसकी असल कीमत वैसे तो ₹16299 है लेकिन इस पर 52 फीसद का तगड़ा डिस्काउंट देखने को मिल रहा है जिसके बाद ग्राहक से ₹7999 में खरीद सकते हैं.

सही भाई लोगों इस कीमत में एक एंट्री लेवल स्मार्टफोन आता है लेकिन फ्लिपकार्ट पर इतना भयंकर ऑफर दिया जा रहा है जिस पर ग्राहक इतना बड़ा टीवी घर ले जा सकते हैं जो 32 इंच का है.

 स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

स्पेसिफिकेशन और फीचर्स की बात करें तो इस स्मार्ट एलईडी टीवी में ग्राहकों को 32 इंच की बड़ी और ब्राइट डिस्प्ले के साथ ही प्रीइंस्टॉल्ड एप्स और इन लाइनेक्स ऑपरेटिंग सिस्टम देखने को मिलेगा इतना ही नहीं इस स्मार्ट एलइडी टीवी का रेफरेंस रेट 60 हर्ट्ज़  का है और इसमें 20 वाट का ऑडियो सपोर्ट मिलता है. 

Smart LED TV Discount, LED TV Discount, LED TV Offer, Smart LED TV on Flipkart, 32 inch Smart LED TV, Best Smart LED TV, Affordable Smart TV, LED TV in Budget Range, Budget Range Smart LED TV, Flipkart Offer on LED TV, LED Smart TV 32 inch, 32 inch Smart LED, Smart LED TV by Flipkart, Smart LED TV with Exchange Offer, Best LED TV by Flipkart

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now