logo

Now your regular bike will become electric at less cost, know how?

अब कम खर्च मे आपकी रेगुलर बाइक बनेगी इलेक्ट्रिक, जानिए कैसे? इलेक्ट्रिक (Electric) वाहनों का बढ़ता क्रेज अब पुराने वाहनों में भी बढ़ता जा रहा है और दो-पहिया वाहनों में ये सबसे ज्यादा देखा जा रहा है. अब आप अपनी पुरानी बाइक (Bike) को भी इलेक्ट्रिक बना सकते हैं जिसके लिए इलेक्ट्रिक किट की जरूरत
 
Now your regular bike will become electric at less cost, know how?

अब कम खर्च मे आपकी रेगुलर बाइक बनेगी इलेक्ट्रिक, जानिए कैसे?

इलेक्ट्रिक (Electric) वाहनों का बढ़ता क्रेज अब पुराने वाहनों में भी बढ़ता जा रहा है और दो-पहिया वाहनों में ये सबसे ज्यादा देखा जा रहा है. अब आप अपनी पुरानी बाइक (Bike) को भी इलेक्ट्रिक बना सकते हैं जिसके लिए इलेक्ट्रिक किट की जरूरत होती है. हाल में एक फोटो इंटरनेट पर सामने आई है जिसमें पुरानी बजाज (Bajaj) अवेंजर को इलेक्ट्रिक अवतार में बदला गया है, इसके साथ ही इस कार के पेट्रोल इंजन के साथ कोई छेड़-छाड़ नहीं की गई है. कहने का मतलब है कि ये बाइक अब इलेक्ट्रिक किट से लैस है और इसे पेट्रोल से भी चलाया जा सकता है. राइडर यहां जिस भी पावर मोड पर इसे चलाना चाहे उसे चुन सकता है.

27,760 रुपये में हो जाएगी इलेक्ट्रिक

पेट्रोल से चलने वाली सामान्य बाइक को हाईब्रिड किट के जरिए ईवी मोड में भी चलाया जा सकता है. गोगोए1 नाम की एक कंपनी 27,760 रुपये में ऑनलाइन (Online) ये इलेक्ट्रिक किट बेच रही है. इसमें रिस्ट थ्रॉटल, डिस्क के साथ कैचर, माउंटिंग प्लेट, कपलर, 17-इंच की ब्रशलेस हब मोटर और रीजनरेटिव कंट्रोलर दिया जाता है. जिस बजाज अवेंजर में ये इलेक्ट्रिक किट लगाया गया है इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है, लेकिन इसके अगले पहिये में ब्रशलेस मोटर (Brushless Motor) लगाई गई है. इस मोटरसाइकिल को जब इलेक्ट्रिक मोड पर चलाना हो तो एक बटन दबाते ही इसका अगला पहिया बाइक को इलेक्ट्रिक ताकत देने लगता है. इसकी डिगी वाली जगह पर बैटरी लगाई गई है.

एक चार्ज में चलेगी कितने किमी?

इलेक्ट्रिक हाइब्रिड किट से लैस इस बजाज अवेंजर के साथ 72 वोल्ट, 35 ए लिथियम-आयन बैटरी पैक दिया गया है, वहीं मॉडिफाइड इलेक्ट्रिकल्स के साथ नया कंट्रोलर लगाया गया है. इसकी इलेक्ट्रिक मोटर (Electric Motor) का इस्तेमाल और वापस पेट्रोल मोड का इस्तेमाल करना बहुत आसान है जो एक स्विच पर काम करता है. इस बाइक के साथ इलेक्ट्रिक किट लगने से रिवर्स मोड भी मिलता है. एक बार चार्ज करने पर इस बाइक के 440-50 किमी तक चलने का दावा किया गया है, वहीं इसकी ईवी मोड में इसकी टॉप स्पीड 60 किमी/घंटा बताई गई है.

click here to join our whatsapp group