logo

Oppo ने फोल्डेबल फोन को कराकर पेटेंट किया अपने नाम , मिलेगा अंडर-डिस्प्ले कैमरा

Oppo ने हाल ही में ग्लोबल मार्केट में फोल्ड और फ्लिफ फोन Find N2 Fold, Find N2 Flip उतारे हैं। इन दोनों फोल्डेबल स्मार्टफोन के बाद चीनी कंपनी अब रोल होने वाला फोल्डेबल फोन लाने की तैयारी में है। कंपनी ने अपने इस फ्लेक्सिबल डिस्प्ले वाले फोन को पेटेंट करवाया है।
 
Oppo ने फोल्डेबल फोन को कराकर पेटेंट किया अपने नाम , मिलेगा अंडर-डिस्प्ले कैमरा

Oppo ने हाल ही में ग्लोबल मार्केट में फोल्ड और फ्लिफ फोन Find N2 Fold, Find N2 Flip उतारे हैं। इन दोनों फोल्डेबल स्मार्टफोन के बाद चीनी कंपनी अब रोल होने वाला फोल्डेबल फोन लाने की तैयारी में है। कंपनी ने अपने इस फ्लेक्सिबल डिस्प्ले वाले फोन को पेटेंट करवाया है। इस फोन का डिस्प्ले फोल्ड होने की बजाय रोल हो जाएगा। साथ ही, इस फोन के डिस्प्ले में अंडर-डिस्प्ले सेल्फी कैमरा भी मिलेगा।

91Mobiles की रिपोर्ट के मुताबिक, ओप्पो का यह रोल होने वाला फोन CNIPA पर देखा गया है। इस फोन के पेटेंट में इसकी डिजाइन एलिमेंट का भी जिक्र किया गया है। हालांकि, यह पहली बार नहीं है, जब किसी रोल होने वाले स्मार्टफोन के बारे में जानकारी सामने आई है। इससे पहले भी कई ब्रांड के रोल होने वाले फोन के बारे में लीक रिपोर्ट्स सामने आ चुके हैं। Oppo Rollable स्मार्टफोन में नई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाएगा, जो केवल एक टच में फोन के फर्म फैक्टर में बदलाव कर देगा। फोन की स्क्रीन एक्सपेंड और रोल हो जाएगी। 

मिलेगा अंडर-डिस्प्ले सेल्फी कैमरा

यह भी पढ़े: Vivo T2 5G स्मार्टफोन पर आया पहला डिस्काउंट ऑफर, 6500 रुपए मिल रहा है सस्ता

इस स्केच में फोन के बैक पैनल की डिजाइन के साथ-साथ साइड पैनल में वॉल्यूम रॉकर्स और पावर बटन दिए गए हैं। वहीं, नीचे की तरफ USB Type C चार्जिंग पोर्ट और स्पीकर ग्रिल देखे जा सकते हैं। ओप्पो के इस अपकमिंग रोलेबल स्मार्टफोन के पेटेंट में केवल डिजाइन देखी जा सकती है। फोन के फीचर्स के बारे में आने वाले दिनों में जानकारियां सामने आ सकती हैं। Oppo Find N2 Series की तरह ही यह रोलेबल फोन भी प्रीमियम फीचर्स के साथ आ सकता है।
इस स्मार्टफोन का स्केच सामने आया है, जिसमें फोन के बैक और फ्रंट पैनल की डिजाइन देखी जा सकती है। इसके बैक पैनल में डुअल कैमरा सेटअप और एक LED फ्लैश देखा जा सकता है। वहीं, फोन के फ्रंट में कोई नॉच या पंच-होल नहीं दिया गया है यानी यह फोन अंडर-डिस्प्ले सेल्फी कैमरा के साथ आएगा। यही नहीं, ओप्पो के इस फोन के रोल होने वाले हिंज को भी फ्रंट पैनल में देखा जा सकता है। 

चीनी ब्रांड की तरफ से फिलहाल इस अपकमिंग रोलेबल फोन के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी शेयर नहीं की गई है। आने वाले दिनों में इस फोन को कई सर्टिफिकेशन वेबसाइट्स पर देखा जा सकता है, जहां फोन के मुख्य फीचर्स भी सामने आएंगे।

यह भी पढ़े: Samsung और Redmi को टक्कर देने Realme ला रहा है 200MP Camera वाला फोन, जानिए अपडेट

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now