logo

APPLE iPad Offer: सिर्फ 12 हजार में APPLE iPad खरीदने का मौका, बस करना होगा ये काम

APPLE iPad Offer: टैबलेट आजकल के वर्क कल्चर का एक हिस्सा बन गया है साथ ही साथ इसे स्टेटस सिम्बल की तरह भी देखा जाता रहा है।
 
APPLE iPad Offer: सिर्फ 12 हजार में APPLE iPad खरीदने का मौका, बस करना होगा ये काम 

APPLE iPad Offer: आपको बता दें कि टैबलेट की बात होती है तो APPLE iPad का नाम जरूर आता है क्योंकि मार्केट में इससे बेहतर टैबलेट शायद ही होगा, हालांकि इनकी कीमत कई बार बजट से बाहर निकल जाती है।

 

इस दिवाली आपको फ्लिपकार्ट मौका दे रहा है इन टैबलेट्स को किफायती कीमत में खरीदने का, और आप इन्हें इतनी कम कीमत में खरीद सकते हैं जिसके बारे में आपने कभी सपने में सोंचा नहीं होगा।

 

अगर आप भी एक दमदार टैबलेट खरीदने के बारे में सोंच रहे हैं तो आज हम आपको फ्लिपकार्ट पर बेहद किफायती कीमत में मिल रहे APPLE iPad के बारे में बताने जा रहे हैं। 


कौन सा है APPLE iPad जिस पर मिल रहा है डिस्काउंट 

जिस APPLE iPad पर डिस्काउंट दिया जा रहा है वो APPLE iPad (9th Gen) मॉडल है जिसमें ग्राहकों को 64 GB ROM ऑफर की जा रही है।

इसमें आपको 10.2 inch की डिस्प्ले मिल जाती है सतह ही साथ इसमें आपको Wi-Fi सपोर्ट भी मिल जाता है। ये Silver कलर ऑप्शन के साथ आएगा और ग्राहक इसे फ्लिपकार्ट से परचेज कर सकते हैं। 

कितनी है कीमत 

इस APPLE iPad (9th Gen) 64 GB ROM मॉडल को ग्राहक बेहद ही किफायती कीमत में परचेज कर सकते हैं। इसकी कीमत 28,999 रूपये है लेकिन डिस्काउंट से पहले ये कीमत ₹30,900 रुपये थी लेकिन फ्लिपकार्ट पर इसकी कीमत पर 6% डिस्काउंट मिल रहा है। ऐसे में ये कीमत 28,999 रूपये हो जाती है।

लेकिन इतना ही नहीं ग्राहक और भी ज्यादा डिस्काउंट ले सकते हैं, दरअसल APPLE iPad (9th Gen) पर 16,900 रुपये का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है जिसके बाद इसकी कीमत तकरीबन 12,000 रुपये हो जाती है जो एक फायदे की डील है।  

APPLE iPad Discount, Diwali Sale Offer on APPLE iPad, APPLE iPad heavy offer, best deal on APPLE iPad, offer on APPLE iPad for users, best deal on APPLE iPad, offer on iPad, apple products deal, discount on appke ipad, diwali sale offer, best diwali sale offer on apple ipad, best apple discount offer, offer on apple ipad, एप्पल आईपैड डिस्काउंट, आईपैड डिस्काउंट ऑफर, एप्पल ऑफर, फ्लिपकार्ट दिवाली सेल

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now