logo

Pan Card Update: अब घर बैठे आसानी से अपडेट करे अपना पैन कार्ड! ये रहा पूरा प्रोसेस

Pan Card Update: पैन कार्ड में अपना नाम या दूसरी डिटेल बदलवाते हैं। वैसे पैन कार्ड में नाम, फोन नंबर और पता  जैसी जानकारी बदलने का प्रोसेस उपलब्ध है। इसके लिए आपको 96 रुपये फीस देनी होगी। यहां हम आपको पैन कार्ड में डिटेल बदलने के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं।

 
pan card update

Pan Card Update: पैन कार्ड कोई मामूली डॉक्युमेंट नहीं है। यह व्यक्ति के लिए उतना ही जरूरी है जितना कि खाना। अगर पैन कार्ड न हो तो व्यक्ति कई जरूरी कामों को नहीं कर सकता है। जैसे वह बैंक से जुड़े काम नहीं कर पाएगा।

यही नहीं इनकम टैक्स रिटर्न नहीं भर पाएगा। एक तरह से कहें तो व्यक्ति वित्तीय लेन-देन से जुड़े कामों को नहीं कर पाएगा। ऐसे में जरूरी है कि इसमें व्यक्ति की सभी जरूरी जानकारी अपडेट रहनी चाहिए।

CBSE result out! CBSE ने जारी किया कक्षा 10वीं व 12वीं का रिजल्ट, कुल 87.33% विद्यार्थी हुए पास !

अब कई बार होता है कि जब शादी होती है तो बहुत से लोग पैन कार्ड में अपना नाम या दूसरी डिटेल बदलवाते हैं। वैसे पैन कार्ड में नाम, फोन नंबर और पता  जैसी जानकारी बदलने का प्रोसेस उपलब्ध है। इसके लिए आपको 96 रुपये फीस देनी होगी। यहां हम आपको पैन कार्ड में डिटेल बदलने के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं।

 ऐसे करे Pan Card अपडेट  

इस काम के लिए दो तरह के ऑप्शन हैं। पहला ऑनलाइन और दूसरा ऑफलाइन। ऑफलाइन तरीके में आपको नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर जाना होगा। इसके बाद कुछ जरूरी दस्तावेज देकर और फॉर्म भरकर कॉमन सर्विस सेंटर वाले से नाम सही करावा सकते हैं।

इसके आलावा आपके पास ऑनलाइन का ऑप्शन भी है। ये ऐसे लोगों के लिए सही है, जिन्हें कॉमन सर्विस सेंटर के बारे में पता नहीं है या उनके नजदीक कॉमन सर्विस सेंटर नहीं है। इस तरीके में NSDL ई-गवर्नेंस की आधिकारिक वेबसाइट www.tin-nsdl.com पर जाना होगा। अब यहां पर बताए गए प्रोसेस से नाम बदल सकते हो।

Health tips! पीरियड्स के दर्द को कम करने के लिए आजमायें 10 घरेलू उपाय !

कैसे करें Pan Card को अपडेट

इसके लिए सबसे पहले NSDL ई-गवर्नेंस की आधिकारिक वेबसाइट www.tin-nsdl.com पर जाएं।

इसके बाद ‘PAN’ पर क्लिक करें।

अब आपको  ‘Change/Correction in PAN Data’ का ऑप्शन दिखेगा।

अब आपको अपना नाम, जन्म तिथि, ईमेल पता और मोबाइल नंबर आदि डिटेल दर्ज करनी है।

अब आपको मांगे गए सारे दस्तावेज जैसे कि आधार कार्ड और पासपोर्ट की कॉपी को अपलोड करना होगा।

इसके बाद आपको पेमेंट करनी होगी। आप डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ट, यूपीआई या फिर नेट बैंकिंग के जरिए फीस की पैमेंट कर सकते हैं।

इसके बाद ट्रांजैक्शन नंबर को नोट करना होगा।

अब आपको एक फॉर्म फिल करना होगा।

इसके बाद आपका Pan Card अपडेट हो जाएगा।


click here to join our whatsapp group