logo

Great Mileage cars: ये सुपर गाड़ियाँ देगी 34 km की माइलेज

आपको भी 6 लाख रुपये तक के बजट में खरीदनी है एक ऐसी कार जो ना केवल आपके बजट में फिट हो बल्कि बढ़िया माइलेज भी ऑफर करती हो तो हम आज आप लोगों को इसी प्राइस रेंज में बढ़िया माइलेज के साथ आने वाली गाड़ियों के बारे में विस्तार से जानकारी देने जा रहे हैं.

 
Great Mileage cars: ये सुपर गाड़ियाँ देगी 34 km की माइलेज

आपको भी 6 लाख रुपये तक के बजट में खरीदनी है एक ऐसी कार जो ना केवल आपके बजट में फिट हो बल्कि बढ़िया माइलेज भी ऑफर करती हो तो हम आज आप लोगों को इसी प्राइस रेंज में बढ़िया माइलेज के साथ आने वाली गाड़ियों के बारे में विस्तार से जानकारी देने जा रहे हैं.

इस लिस्ट में Maruti Suzuki से Renault तक की गाड़ियां शामिल हैं.
Maruti Suzuki Alto K10 Price और माइलेज डीटेल्स
मारुति सुजुकी की इस फैमिली कार की कीमत 3 लाख 99 हजार रुपये से शुरू होती है, वहीं इस कार के टॉप वेरिएंट की कीमत 5 लाख 94 हजार 500 रुपये तक जाती है. इस कार के Petrol MT वेरिएंट के साथ 24.39km/l की माइलेज तो वहीं CNG MT वेरिएंट के साथ 33.85km/kg की माइलेज मिलेगी.

यह भी पढ़े: Sugarcane Juice: गर्मियों का बूस्टरडोज़
Renault Kwid Price और माइलेज डीटेल्स
रेनो की इस अर्फोडेबल कार की कीमत 4 लाख 69 हजार 500 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) से शुरू होती है. कंपनी ने इस कार में 999 सीसी का इंजन दिया है. माइलेज की बात करें तो ये कार एक लीटर पेट्रोल में 22 किलोमीटर से 23 किलोमीटर तक दौड़ सकती है. सेफ्टी की बात करें तो इस कार में कंपनी ने डुअल एयरबैग्स, रियर पार्किंग कैमरा, ब्रेक असिस्ट के साथ ABS और EBD जैसे फीचर्स मिलते हैं.

यह भी पढ़े: Uneasiness: मन हो रहा हो बेचेन या घबरा रहा हो दिन, तो आज ही त्यागे ये बाते

 Maruti Suzuki WagonR Price और माइलेज डीटेल्स Maruti Suzuki की इस कार की कीमत 5 लाख 53 हजार रुपये से शुरू होती है जो 7 लाख 29 हजार तक जाती है, ये दाम इस कार के टॉप वेरिएंट का है. माइलेज की बात करें तो मारुति सुजुकी की ये कार एक लीटर पेट्रोल में 25.19 किलोमीटर तक दौड़ सकती है, बता दें कि ये माइलेज Petrol AGS (1.0L) मॉडल का है. मारुति सुजुकी की ये कार आप लोगों को सीएनजी वेरिएंट भी मिल जाएगी, बता दें कि इस कार का सीएनजी मॉडल एक किलोग्राम में 34.05 किलोमीटर तक दौड़ सकती है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now