logo

Realme C53 काफी इंतज़ार के बाद आज हो रही है पहली सेल, नए Smartphone बंपर डिस्काउंट के साथ इस तरह कर सकते हैं खरीदारी

Realme C53 First Sale Today: दमदार बैटरी और बढ़िया कैमरा क्वालिटी के लिए एक बजट फोन खरीदना चाह रहे हैं तो रियलमी ने हाल ही में अपने भारतीय ग्राहकों के लिए Realme C53 लॉन्च किया है। रियलमी के इसी स्मार्टफोन Realme C53 की पहली सेल आज हो रही है। 
 
Realme C53 काफी इंतज़ार के बाद आज हो रही है पहली सेल, नए Smartphone बंपर डिस्काउंट के साथ इस तरह कर सकते हैं खरीदारी
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

HARYANA UPDATE: कम कीमत में बढ़िया कैमरा क्वालिटी और दमदार बैटरी वाला फोन खरीदना चाह रहे हैं तो ये खबर आपका दिल खुश कर सकती है। इलेक्ट्रॉनिक कंपनी Realme ने अपने ग्राहकों के लिए सबसे कम कीमत में एडवांस फीचर्स के साथ शानदार डिवाइस realme C53 को लॉन्च कर दिया गया है।

Govt Scheme Free Mobile : सरकार महिलाओं को दे रही है फ्री Smartphone, ऐसे करे अप्लाई और पाएँ शानदार मोबाइल

आज Realme C53 की पहली सेल होगी। इस स्मार्टफोन को पहली सेल में बंपर डिस्काउंट के साथ खरीदने का अवसर है। आप भी ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं तो फोन सेल में खरीद सकते हैं।


realme C53 कीमत 

realme C53 को कंपनी ने 4GB RAM+128GB इंटरनल स्टोरेज और 6GB RAM+64GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट के साथ पेश किया है।

फोन की कीमत की बात करें तो 4GB RAM+128GB को 9999 रुपये में खरीदने का मौका मिल रहा है। वहीं दूसरी ओर, 6GB RAM+64GB स्टोरेज वेरिएंट को 10,999 रुपये में खरीद सकते हैं। बेस वेरिएंट पर 500 रुपये की बचत कूपन के साथ और 6GB RAM+64GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट पर स्पेशल ऑफर्स के साथ 1000 रुपये तक की बचत की जा सकती है।

ईएमआई पर रियलमी स्मार्टफोन खरीदने के लिए कितनी बचत कर सकते हैं? 

आप बेस वेरिएंट को 352 रुपये की मंथली ईएमआई पर खरीद सकते हैं, जबकि दूसरा वेरिएंट 387 रुपये का है। बैंक ऑफर्स की बात करें तो रियलमी डिवाइस की खरीदारी Flipkart Axis Bank Card से करने पर 5 परसेंट caseback का फायदा उठा सकते हैं।

कब और कहां से खरीद सकते हैं realme C53

realme C53 की पहली सेल आज दोपहर 12 बजे रियलमी और ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर लाइव होने जा रही है। सेल लाइव होने के बाद आप इस स्मार्टफोन खरीद सकते हैं। साथ ही, आप Realme C53 को उनकी आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन खरीद सकते हैं।

realme C53 के स्फेसिफिकेशन

डिस्प्लेः 6.74 इंच HD Display
कैमरा: 108MP + 2MP प्राइमरी और 8MP फ्रंट कैमरा
बैटरी: 5000 mAh बैटरी
प्रोसेसर: T612 प्रोसेसर
स्टोरेज वेरिएंट: 4GB RAM+128GB और 6GB RAM+64GB

OnePlus का ये धाकड़ 5G SmartPhone अब सिर्फ 16,000 में, ऑफर सिर्फ 2 दिन के लिए है

Tags: Realme C53, Realme C53 First sale, Realme C53 Launching, Realme C53 Price, Realme C53 Features, Realme C53 battery, Realme C53 camera, tech news, tech news in hindi, new smartphone launch, realme phone, रियलमी,10 हजार से कम कीमत मे Realme फोन,Realme C53 5G, latest news