रेअल्मे ने लॉन्च किया यह शानदार मॉडल, स्पेसिफिकेशन्स देखकर हो जाओगे हैरान !
Realme C33 2023: रेअल्मे ने इंडियन मार्केट में सी-सीरीज के अंदर अपने नए मोबाइल फोन रियलमी सी33 2023 को पेश कर दिया है। यह फोन पिछले साल टेक मार्केट में लाए गए सी33 का नया वर्जन है।
दोनों मॉडलों के बीच अंतर रैम और स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन का है जबकि बाकी स्पेसिफिकेशन समान हैं। वहीं, अगर बात करें लॉन्च किए गए नए स्मार्टफोन की तो इसमें ऑक्टा-कोर यूनिसोक टी612 प्रोसेसर और 5,000एमएएच की बैटरी मिलती है।
रियलमी सी33 2023 का इंडियन प्राइस और सेल डिटेल
भारत में रियलमी सी33 2023 को वेरिएंट में पेश किया गया है। फोन के 4GB + 64GB कॉन्फ़िगरेशन ऑप्शन का प्राइस 9,999 रुपये है। वहीं, हैंडसेट के 4GB + 128GB वर्जन के की कीमत 10,499 रुपये रखी गई है। इसके अलावा रियलमी सी33 2023 रियलमी ऑनलाइन स्टोर से खरीदा जा सकता है, जहां यह सेल के लिए उपलब्ध है। इसे भी पढ़ें: Realme C55 लॉन्च डेट आई सामने, 64MP Camera के साथ होगी मार्केट में एंट्री, मिलेगी 16GB RAM की पावर
Discount deal ! ब्रांडेड 4K Ultra TV में मिलेगी क्रिस्टल स्क्रीन, घर ले जाएँ भारी डिस्काउंट पर !
रियलमी सी33 2023 की फुल स्पेसिफिकेशन्स
रियलमी सी33 2023 में 6.5-इंच एचडी+ एलसीडी डिसप्ले दिया गया है। वहीं, स्क्रीन 60Hz रिफ्रेश रेट और 120Hz टच सैंपलिंग रेट से लैस है। इसके अलावा फोन में ऑक्टा-कोर यूनीएसओसी टी612 प्रोसेसर और माली जी57 जीपीयू दिया गया है। यह फोन 4GB LPDDR4X रैम और 128GB तक UFS 2.2 स्टोरेज के साथ आता है।
फोटोग्राफी के लिए दिए गए कैमरा स्पेक्स की बात करें तो हैंडसेट में रियर पर एक डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50MP का प्राइमरी शूटर और 2MP मैक्रो लेंस है। हैंडसेट पर वीडियो कॉल और सेल्फी के लि 5MP का कैमरा दिया गया है। साथ ही सी-सीरीज का नया स्मार्टफोन 5000 एमएएच बैटरी 10W चार्जिंग को सपोर्ट करता है। इसे भी पढ़ें: Realme GT3 240W हुआ लॉन्च, सिर्फ 30 सेकेंड चार्ज लगाकर 2 घंटे कर सकेंगे कॉल पर बात
इसके अलावा स्मार्टफोन में एक माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट है और इसमें 3.5 मिमी ऑडियो जैक भी है। सुरक्षा के लिए डिवाइस में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। हैंडसेट रियलमी यूआई एस एडिशन के साथ एंडरॉयड 12 पर कार्य करता है। फोन एक्वा ब्लू, सैंडी गोल्ड और नाइट सी कलर ऑप्शन में आता है। इसका डाइमेंशन 164.2×75.7×8.4mm और वजन 187 ग्राम है। वहीं, कनेक्टिविटी ऑप्शन के तौर पर इसमें डुअल-सिम, 4G, 2.4GHz WiFi, ब्लूटूथ 5.0, GPS, Glonass और Galileo है।