Realme का C30S स्मार्टफोन मिल रहा है भारी डिस्काउंट पर, महज 5,999 रुपये में बनाएं अपना !
Realme C30S at discount: Realme की वेबसाइट पर Realme C30s को फिलहाल कम रुपये में लिस्ट किया गया है. यानी ग्राहकों को यहां काफी डिस्काउंट दिया जा रहा है. यहाँ से खरीदे...
Realme C30S at discount: Realme की वेबसाइट पर Realme C30s को फिलहाल 6,999 रुपये की जगह 6,499 रुपये में लिस्ट किया गया है. यानी ग्राहकों को यहां 500 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है.
स्मार्टफ़ोन से होते हैं ऐसे बेतुके गलत असर, खबर पढ़कर आप आज ही फेंक देंगे अपना मोबाइल !
6,499 रुपये में ग्राहक फोन के 2GB रैम और 32GB स्टोरेज को खरीद पाएंगे. (Realme C30S at discount)साथ ही ग्राहक इस वेरिएंट पर ICICI क्रेडिट कार्ड के जरिए पेमेंट करने पर 500 रुपये की छूट और पा सकेंगे.
दोनों ऑफर्स के फोन की प्रभावी कीमत महज 5,999 रुपये हो जाएगी. इस फोन को पिछले साल सितंबर में भारत में लॉन्च किया गया था. ये ब्लू और ब्लैक कलर ऑप्शन में आता है. रियलमी की सेल 11 मई तक जारी रहेगी.
SPECIFICATIONS
फोन के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो 60Hz रिफ्रेश रेट और 400 nits ब्राइटनेस के साथ 6.5-इंच HD+ (720x1,600 पिक्सल) LCD डिस्प्ले दिया गया है.
ये स्मार्टफोन Realme UI Go Edition कस्टम स्किन पर चलता है और इसमें 4GB तक रैम के साथ ऑक्टा-कोर Unisoc SC9863A प्रोसेसर मिलता है. (Realme C30S at discount)
CAMERA QUALITY
फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में 8MP मेन AI कैमरा और 5MP फ्रंट कैमरा सेल्फी के लिए दिया गया है.(Realme C30S at discount) रियर कैमरा आसानी से 30fps पर फुल HD वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है.
Poco F5 सीरीज़ के यह दो फोन भारत में मचाएंगे तहलका, स्मार्टफ़ोन देंगे सबको टक्कर!