logo

Reliance Jio Cricket Plan: IPL पर क्रिकेट लवर्स के लिए Jio का धमाकेदार धांसू प्लान, जानकर ख़ुशी से झूम उठेगे

Reliance Jio Cricket Plan: अगर आप क्रिकेट के शौकीन हैं तो आपको अब फोन पर मैच देखने की टेंशन लेने की ज़रूरत नहीं है. ऐसा इसलिए क्योंकि जियो ने क्रिकेट प्लान पेश कर दिया है.

 
Reliance Jio Cricket Plan

रिलायंस जियो (Reliance Jio) अपने ग्राहकों के लिए एक से बढ़ कर एक प्लान लॉन्च करता है, और अब कंपनी ने फिर से एक बड़े तोहफे की पेशकश कर दी है. कंपनी ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मौके पर ग्राहकों को खुश कर दिया है.

इस ऑफर के साथ ग्राहक बिना किसी परेशानी के क्रिकेट मैच का आनंद ले सकेंगे. जियो के ऑफिशियल वेबसाइट पर देखा जा सकता है कि कंपनी के तीन प्लान पर ‘New Cricket Plans’ लिखा हुआ है.

यह खबर भी पढ़िए- डॉ विकास दिव्यकीर्ति से जानें IAS-IPS बनने की सॉलिड टिप्स, जानिए सक्सेस मंत्र

यूज़र्स को इन प्लान में हर दिन 3GB डेटा दिया जा रहा है. प्लान के साथ रीचार्ज करने पर 150GB तक का क्रिकेट ऐड-ऑन खरीदा जा सकता हैं. कंपनी के प्लान की कीमत 219 रुपये, 399 रुपये और 999 रुपये है. ऑफर के तहत ग्राहकों को हर दिन 3GB तक डेटा मिलता है.

कंपनी का सबसे सस्ता 3GB डेटा देने वाला प्लान 219 रुपये का है, और ये 14 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. इसके अलावा कंपनी के 399 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है. वहीं आखिर में इसके सबसे महंगे प्लान की कीमत 999 रुपये में 84 दिनों की वैलिडिटी मिलती है.

यह खबर भी पढ़िए- IAS Interview Questions: लड़की अपने सारे कपड़े कब उतारती है ? मिला सॉलिड जवाब

999 रुपये के इस प्लान में 3GB प्रति दिन के साथ 241 रुपये का फ्री वाउचर भी दिया जाता है. इसके अलावा जियो 399 रुपए के प्लान में 3GB प्रति दिन और साथ में 61 रुपये का फ्री वाउचर ऑफर कर रही है. 219 रुपये के प्लान में 3GB प्रति दिन+ 25 रुपये का फ्री वाउचर उपलब्ध कराया जाता है.

Jio ने क्रिकेट पैक में डेटा एड ऑन का ऑफर भी पेश किया है.
कंपनी के डेटा ऐड-ऑन की शुरुआती कीमत 222 रुपये है, जिसमें 50GB डेटा मिलेगा. इसके अलावा 444 रुपये वाले प्लान में 100GB डेटा और 667 रुपये वाले प्लान में 150GB डेटा का फायदा दिया जाता है.