logo

Royal Enfield : भारत में जल्द लॉन्च करने जा रही हैं अपनी ये फेमस बाइक

Auto Desk: अगस्त के पहले ही हफ्ते में बाइक निर्माता रॉयल एनफील्ड ने अपनी नई 349cc वाली हंटर 350 बाइक को लॉन्च किया था। अब कंपनी ने अपने ग्राहकों को ज्यादा इंतजार न करवाते हुए इसकी डिलीवरी भी शुरू कर दी है। बता दें कि इस बाइक को 1.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लाया गया है और इसमें कुल तीन वेरिएंट्स देखने को मिलते हैं।

 
Royal Enfield  भारत में जल्द लॉन्च करने जा रही हैं अपनी ये फेमस बाइक

Haryana update:  रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield)ने हंटर और स्क्रैम को इंडियन मार्केट में लॉन्च कर दिया है, जिसके बाद से Royal Enfield लवर्स सुपर मेट्योर(lover super mature) 650 की लॉन्चिंग(launching) का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स(media reports) की मानें तो, Royal Enfield Super Meteor 650 इंडियन मार्केट(Indian Market) में इस साल के अंत तक दस्तक दे सकती हैं। आइये जानते हैं किन खूबियों से लैस है ये बाइक।

also read this news:

टेस्ट के दौरान हुई स्पॉट(spot during test)

स्पाई शॉट के अनुसार टेस्ट म्यूल में रेट्रो-स्टाइल राउंड हेडलैम्प है, जिसके ऊपर एक नॉन-एडजस्टेबल, बड़ी विंडशील्ड है। बाइक में क्रैश गार्ड, रोड बायस्ड टायर्स, अलॉय व्हील्स, फॉरवर्ड फुटपेग्स, लो स्लंग, फैटर रियर फेंडर, राउंड टेललैंप और टर्न इंडिकेटर्स और ट्विन पाइप एग्जॉस्ट सिस्टम क्रोम किया गया है। इसके अलावा कंपनी बाइक के साथ कई टूरिंग-फ्रेंडली एक्सेसरीज़ भी पेश कर सकती है। 

आरई सुपर मेटियोर(RE Super Meteor) 650 में बायीं तरफ हार्ड केस पैनियर, पीछे बैठने के लिए फ्लैट फुटरेस्ट, ऑक्जिलरी लाइट वाला इंजन गार्ड, टेल रैक पर टॉप बॉक्स और लंबी विंडस्क्रीन होगी। आरई मेट्योर 350 की तरह रॉयल एनफील्ड मेट्योर 650 में एक सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर होगा। कंपनी ट्रिपर नेविगेशन के लिए एक छोटा पैड भी दे सकती है। 650 सीसी से लैस ये बाइक अपने सेगमेंट में राज कर सकती है।


 

click here to join our whatsapp group