logo

Royal Enfield की New Scrambler 650cc बाईक जल्द देखने को मिल सकती है, जानिए क्या है इसका Price और Amazing Features

Royal Enfield की Scrambler 650cc की बाईक जल्द ही आपको सड़क पर दिखाई दे सकती है. हाल ही मे बाइक को स्पॉट किया गया है. देखने में ये बाइक Himalayan का अपडेटेड वर्जन लग रही है. इसके अलावा भी बाइक में कई सारे बदलाव देखे गए हैं. जिनके बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं.
 
royalenfieldscrambler

Royal Enfield New Bike: देश की दिग्गज मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी Royal Enfield अभी फिर से चर्चा में बनी हुई है. क्योंकि हाल ही में टेस्टिंग के दौरान Royal Enfield की Scrambler 650cc की बाईक जल्द ही आपको सड़क पर दिखाई दे सकती है. बाईक में कई सारे बदलाव देखे गए हैं. जिनके बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं.

Royal Enfield Scrambler 650cc Bike Amazing Features

स्पॉट की गयी Royal Enfield Scrambler 650cc की ऐसी पहली बाइक है जिसमें 2-1 साइलेंसर का प्रयोग हुआ है. ये बात इस बाइक को बाकी Motorcycle से थोड़ा अलग बनाती है. इसके अलावा इसमें गोल हेडलाइट, Spoke Wheels का प्रयोग किया गया है.

बाइक का अगला पहिया पिछले पहिये से हल्का सा बड़ा दिखता है. वहीं इसकी Tail Lamp और Indicator को इसी सेगमेंट की पिछली बाइक की तरह ही रखा गया है. साथ ही इसका पेट्रोल-टैंक Interceptor 650 से लिया गया है. वहीं बाइक दोनों ब्रेक भी सिंगल ही हैं जैसा कि इससे पिछली मोटरसाइकिलों में थे.

royalenfield scrambler 650

Royal Enfield Scrambler 650cc Bike Engine Power

वही Royal Enfield Scrambler 650cc का Engine  648cc Air and Oil Cooled, 270 डिग्री parallel-twin engine जो Interceptor 650 और Continental 650 में दिया गया है. ये इंजन 47hp की Power और 52nm का peak-torque जेनेरेट करता है जिसे इस बाइक के लिए थोड़े से बदलाव कि साथ पेश किया जा सकता है. इसके अलावा और भी तमाम छोटे छोटे बदलाव किये गए हैं.

Royal Enfield Scrambler 650cc Bike Launch Date and Price

Royal Enfield Scrambler 650cc की Price के बारे में में कोई भी आधिकारिक जानकारी अभी नहीं है लेकिन रॉयल एनफील्ड के इस मॉडल की Launch की बात करें तो ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है. कि इस बाइक को November में होने वाले EICMA के दौरान पेश किया जा सकता है. 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now