विदेशी नंबरो से आ रहे स्पैम कॉल ने किया पूरे भारत को परेशान, अगर आपके आए तो तुरंत करें ये 5 काम !
Whatsapp fraud calls: पिछले कुछ हफ्तों में इंटरनेशनल नंबरों से कॉल आने की घटनाएं काफी बार हुई हैं. काफी सारे भारतीयों ने इंटरनेशनल नंबरों से कॉल और मैसेज आने की जानकारी ट्विटर जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर दी है. ये कॉल अननोन नंबर्स से आते हैं. कई बार यूजर्स इससे परेशान होते हैं और कई बार कन्फ्यूज भी हो जाते हैं.
मेट्रो में सरकारी नौकरी पाने का शानदार मौका, मिलेगी अच्छी सैलरी, 400 से अधिक पदों पर रहेगी भर्ती !
हालांकि, इन मैसेज और कॉल को हल्के में लेने की गलती न करें ये लोगों को ठगने के तरीके होते हैं.
कॉल न उठाएं: अगर आपको किसी इंटरनेशनल नंबर से कॉल आए, जिसे आप नहीं पहचानते.(Whatsapp fraud calls) तो उसका जवाब न दें. क्योंकि, ऐसे कॉल्स आपको किसी भी फ्रॉड में धकेल सकते हैं.
पैसे कमाने वाले मैसेज से बचकर रहें: अगर आपको किसी इंटरनेशनल नंबर से मैसेज कर पैसे कमाने का ऑफर दिया जा रहा है.(Whatsapp fraud calls) तो इसे रिप्लाई न करें और रिपोर्ट करें. इनमें लॉटरी या प्राइज का भी जिक्र हो सकता है.
ब्लॉक करें नंबर: अगर आपको किसी इंटरनेशनल नंबर से बार-बार कॉल आए. तो उसे तुरंत ब्लॉक कर दें. इसके लिए आपको पहले कॉल लॉग पर जाना होगा. फिर उसके प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करना होगा.(Whatsapp fraud calls) यहां नीचे की तरफ आपको Block का ऑप्शन मिल जाएगा.
रिपोर्ट भी करें: अगर आपको लगता है कि कोई नंबर जिससे आपको लगातार कॉल या मैसेज आ रहे हैं. वो कोई स्पैम, फ्रॉड या क्रिमिनल कामों का हिस्सा है तो उसे रिपोर्ट भी करें.(Whatsapp fraud calls) इसके लिए आपको कॉल लॉग में जाकर प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करना होगा. फिर नीचे की तरफ आपको Report का ऑप्शन दिखाई देगा.
टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन करें ऑन: किसी संभावित खतरे से बचने के लिए अगर आपने टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन को ऑन नहीं किया है. तो इसे तुरंत इनेबल करें. इससे आपको अकाउंट में लॉगिन करते वक्त एक वेरिफिकेशन कोड की जरूरत होगी.(Whatsapp fraud calls) इसके लिए आपको Settings > Account > Two-step verification पर जाना होगा. फिर 6 डिजिट का पिन डालकर इसे ऑन करना होगा.