logo

लॉन्चिंग से पहले ही SUV कार मचा रही है मार्केट मे तहलका, टाटा-हुंडई के लिए खतरे की घंटी जारी

मारुति जिम्नी की भारत में सीधी टक्कर थार से है और इसे हर दिन 151 units की बुकिंग मिल रही है.मारुति जिम्नी, भारत में थार से सीधी टक्कर, हर दिन 151 से अधिक बुकिंग मिलती है.
 
लॉन्चिंग से पहले ही SUV कार मचा रही है मार्केट मे तहलका, टाटा-हुंडई के लिए खतरे की घंटी जारी 
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Haryana Update:  मारुति सुजुकी जिम्नी (Maruti Suzuki Jimny) की कीमत की जानकारी कंपनी ने 7 जून को की थी. कंपनी इसे 12.74 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया गया है  इस कार का टॉप मॉडल 15.05 लाख रुपये में खरीदा जा सकता है. 

इस कार के लॉन्च होने से पहले ही मार्केट में इसके लिए काफी ज्यादा हिट हो चुकी है लोग इसको काफी ज्यादा पसंद कर रहे है थार को टक्कर देने वाली इस कार की लॉन्चिंग से पहले ही इसकी 30,000 यूनिट्स  की बूकिंग हो चुकी है

अभी भी इसकी बूकिंग जारी है।  और इसके साथ ही इसकी डिलीवरी पूरे जोरों शोरों से चल रही है। 

 मारुति सुजुकी इंडिया के सेल्स एंड मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव (Sales & Marketing Executive) शशांक श्रीवास्तव के जानकारी के मुताबिक, कीमतों की घोषणा से एक दिन पहले जिम्नी की लगभग 92 बुकिंग(booking) हो रही थी.

लॉन्च होने के बाद, SUV को हर दिन 151 से भी ज्यादा की बुकिंग्स मिल रही है, जिससे पता चलता है कि SUV को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. इस कार की डिमांड बहुत जोरों शोरों पर है 
 
लॉन्च से पहले ही हुई हिट 

श्रीवास्तव का कहना है कि महिंद्रा थार 4X4 की शुरुआती कीमत 13.87 लाख रुपये है, जबकि जिम्नी 12.74 लाख रुपये है. इसके फीचर्स की बात की जाए तो जिम्नी में मानक के रूप में 6 एयरबैग मिलते हैं, जबकि थार के सभी वेरिएंट में केवल दो एयरबैग मिलते हैं.

 उन्होंने कहा कि 14.89 लाख रुपये में, जिम्नी पेट्रोल ऑटोमैटिक 4WD Thar LX 4WD ऑटोमैटिक की तुलना में लगभग 1.3 लाख सस्ता है, जिसकी कीमत 16.10 लाख रुपये है।

इंजन और पावर

Maruti Suzuki Jimny 5 डोर में 1.5 लीटर K15B पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो कि आइडल स्टार्ट/स्टॉप फंक्शन (Idle Start/Stop Function) के साथ आता है. 134.2 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क और 104.8 पीएस का मैक्सिमम पावर यह इंजन उत्पादन कर सकता है.
 

मारुति की इस SUV में 5 speed मैनुअल और 4 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प खरीदारों को मिलेगा. मारुति सुजुकी जिम्नी को ऑलग्रिप प्रो तकनीकी के साथ बाजार में लॉन्च करेगी.  

मारुति जिम्नी का मुकाबला  Mahindra Thar से होगा जो फिलहाल भारतीय बाजार में खूब पसंद की जाती हैमाइलेज के मामले में यह SUV शानदार होने की संभावना जताई जा रही है.

अगले महीने जुलाई मे यह लॉन्च होने जा रही है। इससे बहुत से ऐसे फीचर्स मिलने वाले है जो अभी तक किसी कार मे नही दिये गए। 

tags:

Hyunda,2023 Hyundai Micro SUV,New Car Releases in 2023,Upcoming SUV Cars in India,New SUVs launching in India in 2023,Best SUV Cars in India,upcoming suv in india 2024,upcoming compact suv in india 2023,न्यू कार लॉन्च इन जुलाई 2023,सबसे सस्ती कार,नई कार ,SUV cars features, new car launching 2023,