TATA Altroz CNG अगले महीने होगी लॉन्च, Baleno और i20 को चटाई धूल
टाटा मोटर्स ने ऑटो एक्सपो 2023 में अपनी प्रीमियम हैचबैक अTATA Altroz CNG मॉडल को पेश किया। अब कंपनी इस लॉन्च करने वाली है। नई रिपोर्ट्स के मुताबिक, टाटा अपनी इस कार को अगले महीने लॉन्च करेगी।
अल्ट्रोज i-CNG की खास बात ये है कि इसमें एक नहीं बल्कि दो CNG सिलेंडर दिए हैं। ये दोनों सिलेंडर 30-30 लीटर के हैं। दो सिलेंडर के बाद भी आपको इस कार में पेट्रोल मॉडल की तरह भरपूर बूट स्पेस मिलेगा। इन दोनों सिलेंडर को कंपनी ने बूट स्पेस की ट्रे के नीचे रखा है। हालांकि, कंपनी ने इस स्टेपनी को बूट स्पेस से हटाकर गाड़ी के नीचे शिफ्ट कर दिया है।
TATA Altroz CNG का इंजन
टाटा अल्ट्रोज i-CNG को 1.2L टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन लगाया गया है। ये फैक्ट्री-फिटेड CNG किट से जुड़ा होगा। i-CNG पर इसके पावर आउटपुट में मामूली गिरावट देखे को मिलेगी। यानी ये पेट्रोल के मुकाबले 10bhp-15bhp तक पावर कम जनरेट करेगी। रेगुलर पेट्रोल यूनिट 110bhp पावर और 140Nm टार्क जनरेट करती है। CNG हैचबैक 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आएगी। इसका माइलेज 26.49km/kg तक हो सकता है।
चीनी कंपनी ने Jimny जैसी इलेक्ट्रिक SUV तैयार की, सिंगल चार्ज पर 300km दौड़ेगी; कीमत 7 लाख रुपए
यह भी पढ़े: Bajaj Pulsar 125 लॉन्च से पहले हुईं लीक, जानिए फैंटास्टिक फीचर डिटेल्स
अल्ट्रोज CNG के फीचर्स
TATA Altroz में फैक्ट्री फिटेड CNG किट लोअर और मिड-लेवल वैरिएंट्स में दी जा सकती है। इसमें डुअल एयरबैग, ABS के साथ EBD, सेंट्रल लॉकिंग, टिल्ट एडजस्टेबल स्टीयरिंग, फ्रंट पावर विंडो और 15-इंच के स्टील व्हील स्टैंडर्ड फिटमेंट के तौर पर दिए जाएंगे। मिड-स्पेक CNG वैरिएंट मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, 4-इंच डिस्प्ले और 4 स्पीकर के साथ ऑडियो सिस्टम, रिमोट की लॉक/अनलॉक, पावर विंडो, पावर्ड ORVMs, फॉलो मी होम हेडलैंप जैसे फीचर्स होंगे। इसे ग्लोबल NCAP द्वारा 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग भी मिली है।
1 लाख तक ज्यादा हो सकती है कीमत
कंपनी ने फिलहाल इसकी लॉन्चिंग डेट या कीमत को लेकर कोई अनाउंसमेंट नहीं किया है। अभी अल्ट्रोज की शुरुआती कीमत करीब 6.45 लाख से शुरू है। जो 10.4 लाख रुपए तक जाता है। ऐसे में माना जा रहा है कि इसके TATA Altroz CNG मॉडल की कीमत रेगुलर वैरिएंट से करीब 1 लाख रुपए तक ज्यादा हो सकती है। इसका मुकाबला, मारुति सुजुकी बलेनो और हुंडई i20 जैसी प्रीमियम हैचबैक से होगा।
टाटा टियागो EV की धक-धक शुरू, 19 अप्रैल को लॉन्च होगी ये सस्ती इलेक्ट्रिक कार; गजब की रेंज और फीचर्स
यह भी पढ़े: Aaj sarso ka bhav: हरियाणा में सरसों का आज का रेट, जानिए अपने शहर के अनुसार रेट