logo

TATA Magic EV 10 सीटर फ़ैमिली गाड़ी की लांच , Maruti Omni को चटाई धूल

टाटा मोटर्स ने भारत में चल रहे इवेंट ऑटो एक्सपो 2023 में एक नई TATA Magic EV 10 सीटर इलैक्ट्रिक कार को पेश किया हैं, कंपनी द्वारा इसे पीछले साल ही अनिवाल कर दिया गया था।
 
TATA Magic EV 10 सीटर फ़ैमिली गाड़ी की लांच , Maruti Omni को चटाई धूल 

टाटा मोटर्स ने भारत में चल रहे इवेंट ऑटो एक्सपो 2023 में एक नई TATA Magic EV 10 सीटर इलैक्ट्रिक कार को पेश किया हैं, कंपनी द्वारा इसे पीछले साल ही अनिवाल कर दिया गया था। इस इलैक्ट्रिक कार को मील डिलेवरी सर्विस में उपयोग के साथ ही स्कूल, स्टेज कैरिज और एम्बुलेंस के रुप में भी इसका उपयोग किया जा सकता हैं। Tata Magic काफी अरसे से एक सफल पेसेंजर वाहन रहा है।

एडवांस बैटरी कूलिंग सिस्टम के साथ आएगी EV(TATA Magic EV )
टाटा मोटर्स द्वारा जल्द लॉन्च होने वाली टाटा मैजिक ईवी की लंबाई 3,790mm, चौड़ाई 1,500mm है, वहीं इसमें आने वालाव्हीलबेस 2,100mm लंबा हैं। यह शानदार इलैक्ट्रिक कार 160 mm ke ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ लॉन्च करी जाएगी।(TATA Magic EV ) जीरो इमिशन मोबिलिटी के लिए एक बेंचमार्क सेट करते हुए नई टाटा मैजिक EV एक एडवांस बैटरी कूलिंग सिस्टम के साथ एक IP 67 रेटेड वाटर और डस्ट प्रूफ ड्राइविंग के साथ आती है.

चार्जिंग टाइम और रेंज
इसको चार्जिंग करने के लिए इसमें स्लो और फास्ट दोनों तरह के चार्जिंग सपोर्ट दिए गए हैं(TATA Magic EV ) जिनसे आप अपने घर पर ही इसे चार्ज पर लगा कर चार्ज कर सकते हैं। स्टैंडर्ड चार्जिंग का इस्तेमाल करके इसमें मौजूद बैटरी को मात्र साडे 6 घंटे में पूर्णता चार्ज किया जा सकता है वहीं यदि आप फास्ट चार्जिंग के जरिए से चार्ज करते हैं तो आपको सिर्फ 2 घंटे इसकी बैटरी पूर्णतः चार्ज मिलेगी। कंपनी इस बात का दावा कर रही है कि नई टाटा मैजिक के इलेक्ट्रिक वर्जन को एक बार फुल चार्ज करने पर यह लगभग 1 से 40 किलोमीटर तक की रेंज देने में सक्षम है।

मिलेंगे ये फीचर्स(TATA Magic EV )
7 इंच टीएफटी इंफोटेनमेंट सिस्टम, वॉयस असिस्ट और रिवर्स कैमरा जैसे आकर्षक फीचर्स के साथ लैस नई टाटा मैजिक इलैक्ट्रिक में एक्स्ट्रा सामान रखने के लिए एक केबिन भी दिया गया हैं।(TATA Magic EV ) कंपनी द्वारा इसकी कीमत को लेकर कोई भी घोषणा नहीं करी गई है साथ ही इस साल के अंत तक लांच होने की संभावनाएं जताई जा रही है।