logo

बम की तरफ फट जाएगा आपके घर में लगा AC, चलाने से पहले बरतें सावधानियां, फिर मत कहिएगा कि बताया नहीं था!

AC safety tips: गर्मी के मौसम में AC से बहुत राहत हो जाती है. इसकी ठंडी-ठंडी हवा का मुकाबला कूलर और पंखा तो कर ही नहीं सकता है. आजकल ac का ढंग से इस्तेमाल न हो तो यह जानलेवा हो सकता है.
 
बम की तरफ फट जाएगा आपके घर में लगा AC, चलाने से पहले बरतें सावधानियां, फिर मत कहिएगा कि बताया नहीं था!
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

AC safety tips: गर्मी के मौसम में AC से बहुत राहत हो जाती है. इसकी ठंडी-ठंडी हवा का मुकाबला कूलर और पंखा तो कर ही नहीं सकता है. एसी अब कई घरों में लगा हुआ देखा जा सकता है, और गर्मी इतनी पड़ रही है कि लोग इसे धड़ल्ले से चला भी रहे हैं. लेकिन बहुत लोग ये जानते होंगे कि अगर एसी की देखभाल ठीक से न की जाए तो ये जानलेवा भी बन सकता है.

Poco F5 सीरीज़ के यह दो फोन भारत में मचाएंगे तहलका, स्मार्टफ़ोन देंगे सबको टक्कर!

पिछले साल 2022 में ऐसा ही कुछ हुआ कर्नाटक के विजयनगर जिले में हुआ था. यहां एक एयर कंडीशनर में फटने के बाद आग लग गई और इस आग की चपेट में आने से चार लोगों की मौत हो गई थी. AC में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई, और जोरदार धमाका हुआ.

एसी फटने से जानमाल के नुकसान का यह पहला मामला नहीं है. पहले भी इस तरह के धमाकों से लोगों की जान जा चुकी है. AC में दिक्कत की वजह से सांस लेने में तकलीफ जैसी गंभीर बीमारियां भी सामने आने लगती हैं.

दरअसल गर्मियों में एसी का इस्तेमाल काफी बढ़ जाता है, और कूलर और इन्वर्टर जैसे इलेक्ट्रॉनिक आइटम के चलने से तारों पर भी दबाव बढ़ जाता है. इससे एसी के फटने की संभावना बढ़ सकती है. यहां हम आपको उन सभी सावधानियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनसे आप को एसी को सेफ तरीके से इस्तेमाल कर सकते हैं.

1)विशेषज्ञ की सलाह के मुताबिक AC के फिल्टर को नियमित रूप से साफ करना चाहिए. अगर फिल्टर को साफ नहीं किया जाता है तो गर्मी बढ़ जाती है और चिंगारी निकलने का खतरा रहता है.

2) AC सॉकेट के न्यूट्रल और फेज़ दोनों कनेक्शन जिस पर आप प्लग लगा रहे हैं, टाइट होना चाहिए. ढीला करने से स्पार्क हो सकता है.

3) 1.5 टन एसी के लिए हमेशा 4mm मल्टीफ्लक्स तार होना चाहिए. एसी को बिजली आपूर्ति करने वाले तारों की मोटाई अगर 4mm से कम है तो उस तार के जलने या स्विच बोर्ड में चिंगारी लगने का खतरा हमेशा बना रहता है.

Poco F5 Pro 5G Smartphone कल भारत में होगा लॉन्च! कम कीमत में मिलेंगे धाकड़ धांसू फीचर्स
 

FROM AROUND THE WEB