लॉन्च से पहले दिखा Honda City 2023 का कातिलाना डिजाइन, जानिए
Honda City Facelift: इंडिया में होंडा सिटी के नए मॉडल का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है. अपकमिंग सेडान को कल लॉन्च किया जाएगा. होंडा कार इंडिया ने न्यू जेनरेशन Honda City 2023 का टीजर जारी करके कस्टमर्स को नई सेडान से रूबरू कराया है. होंडा की नई कार पहले से ज्यादा शार्प और स्टाइलिश नजर आ रही है. हालांकि, इसके बेसिक डिजाइन को बरकरार रखा गया है. होंडा सिटी के नए अवतार में केवल कुछ ही बदलाव देखने को मिलेंगे.
लॉन्च होने के बाद नई होंडा सिटी की टक्कर Volkswagen Virtus, Skoda Slavia, Maruti Suzuki Ciaz और नई Hyundai Verna से होगी, जिसे 21 मार्च को पेश किया जाएगा. मौजूदा मॉडल की तुलना में होंडा सिटी का अपडेटेड वर्जन कस्टमर्स को काफी आकर्षित करेगा.
यह भी पढ़ें- Land Rover Defender: 5 ना 6 इस कार में हैं 8 सीटें, एडवांस फीचर्स के साथ कीमत बस इतनी
Honda City 2023: संभावित फीचर्स
Honda City 2023 के स्टाइल अपडेट्स की बात करें तो इसमें ज्यादा बदलाव नहीं किया गया है. 9 LED इनलाइन शेल के साथ LED हेडलैंप और LED डेटाइम रनिंग लाइट्स मौजूदा मॉडल जैसी हैं. Z शेप 3D LED टेलाइट और 16 इंच के अलॉय व्हील जैसे फीचर्स भी नहीं बदले गए हैं.
हालांकि, आगे और पीछे के बंपर को अपडेट किया गया है. नई सेडान का फ्रंट ग्रिल में बदला गया है, जबकि क्रोम स्लैट पहले से ज्यादा स्लीक है. पीछे का रिफ्लेक्टर भी हल्का नीचे की तरफ है.
Honda City 2023: संभावित केबिन
नई होंडा सिटी के केबिन में नई एंबिएंट लाइटिंग, फ्रेश अपहोल्स्ट्री और वायरलेस एंड्रायड ऑटो और एप्पल कारप्ले जैसे फीचर्स हैं. इसके अलावा केबिन की खासियत और लेआउट पहले की तरह ही है. होंडा सिटी फेसलिफ्ट को इंजन ऑप्शन के साथ इंडियन मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है.
Honda City 2023: संभावित स्पेसिफिकेशंस
होंडा सिटी के नए अवतार में 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और CVT की चॉइस के साथ 1.5 लीटर i-VETC पेट्रोल इंजन मिल सकता है. इसके अलावा 1.5 लीटर एटकिंसन साइकिल DOHC i-VETC पेट्रोल इंजन को स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ पेश किया जा सकता है. पावर ट्रांसमिशन के लिए इसमें e-CVT ऑप्शन रहेगा.
अपकमिंग सेडान को बिना डीजल इंजन के पेश किए जाने की उम्मीद है, क्योंकि रियल ड्राइविंग एमिशन (RDE) नियमों को देखते हुए शायद जापानी कंपनी डीजल इंजन को अपग्रेड नहीं करेगी.