logo

इस हॉस्पटिल में चलती है दुनिया की पहली हॉस्पिटल ट्रेन जिसे देख हो गए सभी हैरान

First Hospital Train: आपको पता है इस हॉस्पटिल में चलती है दुनिया की पहली हॉस्पिटल ट्रेन जिसे देख हो गए सभी हैरान और ये  पहला चलता-फिरता अस्पताल भी संचालित होता है 15 लाख मरीजों का इलाज हो गया है. 
 
 Indian Railways Hospital Train, Life Line Express Train, Jeevan Rekha Express Train, Indian Railways, World's First Hospital Train, World's First Mobile Hospital, indian railway latest updates, train news, indian railway news, भारतीय रेलवे हॉस्पिटल ट्रेन, लाइफ लाइन एक्सप्रेस ट्रेन, जीवन रेखा एक्सप्रेस ट्रेन, भारतीय रेलवे, दुनिया की पहले अस्पताल ट्रेन, दुनिया का पहला चलता फिरता अस्पताल, भारतीय रेलवे लेटेस्ट अपडेट्स, ट्रेन न्यूज, and भारतीय रेलवे न्यूज

First Mobile Hospital:  आपको पता है इस हॉस्पटिल में चलती है दुनिया की पहली हॉस्पिटल ट्रेन जिसे देख हो गए सभी हैरान और ये  पहला चलता-फिरता अस्पताल भी संचालित होता है 15 लाख मरीजों का इलाज हो गया है. 

रेलवे दुनिया का चौथा सबसे बड़ा नेटवर्क है 10 करोड़ लोग रोजाना एक जगह से दूसरी जगह पर  आते जाते रहते है ये सब रेलवे के कारण हो रहा है रेलवे के साथ ऐसे अनेक दिलचस्प तथ्य जुड़े जिन के बार में हम आप को बताते रहते है. 

Haryana News: ताऊ खट्टर ने हरियाणा को दी बड़ी सौगात, बिछाई जाएंगी नयी रेल लाईनें, देखें लेटेस्ट अपडेट

मुंबई से हुई थी शुरुआत 
 भारतीय रेलवे केवल यात्रियों और मालगाड़ी का ही परिवहन नहीं दुनिया का सबसे बड़ा चलता-फिरता अस्पताल भी चलाती है ये रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक चलता-फिरता अस्पताल और कही नहीं है.

 ये बस लाइफलाइन एक्सप्रेस'  रेलवे में है मुंबई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनस से इस ट्रेन की शुरुआत कीदेश के उन दूर दराज के इलाकों में मेडिकल सुविधा पहुंचाने के इसे शुरू  किया गया था और आज ये सपेशल ट्रैन दुनिया में हर वो सुविद्या पहुचा रही है. 


ट्रेन में अस्पताल की सभी सुविधा
 

ट्रेनमें वे सब सुविधाएं मौजूद कराई गई है जिस की सामान्य अस्पताल में होनी चाहिएपर ये ट्रेन एक चलते-फिरते अस्पताल के रूप में डिजाइन की तरह तैयार कराई गई है. 

इस लाइन लाइन हॉस्पिटल ट्रेन  के बाद अब तक 15 लाख लोगों का इलाज किया जा चुका है और एकमात्र ऐसी हॉस्पिटल ट्रेन है जो जरूरतमंद मरीजों का फ्री में इलाज करती है असम के बदरपुर स्टेशन पर खड़ी है और वहा  लोगो का इलाज कर रही है. 

Haryana Labour Scholarship: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर द्वारा बड़ी घोषणा, श्रमिकों के बच्चों के शिक्षा भत्ते में वृद्धि

रेलवे अधिकारियों नसे जब इस ट्रैन के बारे में पता करा तो उन्होंने इस ट्रैन को दुनिया की बेस्ट ट्रैन बताया है और कहा  की ये ट्रैन दुनिया की वो पहल ट्रैन है.

 जो चलती फिरती हॉस्पटिल  बन गई है और लोगो का इलाज फ्री में कर रही है इस में 2 मॉर्डन ऑपरेशन थियेटर और ट्रेन का हर कोच एयर कंडीशंड और नियमित रूप से पिछड़े इलाकों में जाती रहती है

click here to join our whatsapp group