logo

Upcoming MPVs: देश में जल्द ही आने वाली हैं ये 7 सीटर MPV कारें, जानिए डिटेल्स

New MPVs in India: देश में पिछले कुछ सालों मे बड़ी 7 सीटर एमपीवी कारों की डिमांड तेजी से बढ़ी है. जिस कारण कई कंपनियों ने अपने नए मॉडल्स की लॉन्चिंग भी है.
 
Upcoming MPVs:  देश में जल्द ही आने वाली हैं ये 7 सीटर MPV कारें, जानिए डिटेल्स 

 

इस साल भी, हमें कई नई SUV और MPV कारें देश में देखने को मिलेंगी. आज हम आपको देश में आने वाली 4 नई किफायती 7-सीटर कारों के बारे में बताने वाले हैं, जो इसी साल लॉन्च होने वाली हैं.

 

सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस

Citroen भारत में एक नई थ्री रो SUV की टेस्टिंग कर रही है. यह कार C3 हैचबैक पर आधारित होगी. इस कार को 5 और 7-सीट कॉन्फ़िगरेशन के साथ लॉन्च किया जा सकता है. यह कंपनी के C-क्यूबेड स्कीम के तहत भारतीय बाजार में 1.2L, 3-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन देखने को मिल सकता है. यह इंजन 110bhp की पॉवर और 190Nm का टॉर्क जेनरेट कर सकता है.

निसान 7-सीटर एमपीवी

निसान ने हाल ही में भारतीय बाजार के लिए एक एंट्री-लेवल इलेक्ट्रिक कार के साथ एक नई 7-सीटर एमपीवी लाने की पुष्टि की है. नई 7 सीटर एमपीवी Renault Triber पर बेस्ड होगी. इस कार में ट्राइबर वाला ही पावरट्रेन देखने को मिल सकता है. हालांकि इसका लुक ट्राइबर से अलग होगा. इसका डिजाइन निसान की सबकॉम्पेक्ट एसयूवी मैग्नाइट से मिलता जुलता हो सकता है.

टोयोटा रूमियन

जापानी वाहन निर्माता कंपनी टोयोटा जल्द ही अपनी नई एमपीवी रूमियन को देश में लाने वाली है. इस कार की दक्षिण अफ्रीकी बाजार में पहले से ही बिक्री होती है. यह कार मारुति सुजुकी की अर्टिगा एमपीवी पर आधारित है.

इसके ग्लोबल मॉडल में 1.5L नेचरली एस्पिरेटेड पेट्रोल SHVS इंजन है, जो 103bhp की पॉवर और 138 Nm का पॉवर जेनरेट करता है. भारत में यह कार इस साल के दूसरी छमाही में लॉन्च हो सकती है.

महिंद्रा बोलेरो नियो प्लस

महिंद्रा की Bolero Neo Plus भी इस साल देश में लॉन्च हो सकती है. फिलहाल कंपनी ने इसके बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी है. इस कार में एक 2.2L mHawk डीजल इंजन देखने को मिल सकता है.

साथ ही कार में 7-सीट और 9-सीट लेआउट देखने को मिल सकता है. कंपनी इस कार का एंबुलेंस वर्जन भी लॉन्च कर सकती है, जिसमें पेशेंट बेड के साथ एक 4 सीटर लेआउट मिलेगा.

click here to join our whatsapp group