logo

Yamaha की ये न्यू बाईक्स होंगी लॉंच, चटाएगी सबको धूल अपने फंटास्टिक फीचर के साथ, जानिए इसकी बेहतरीन खूबियाँ

जापान की दिग्गज टू-व्हीलर निर्माता कंपनी Yamaha जल्द ही अपनी दो स्पोर्ट्स बाइक को लॉन्च करने को तैयारी कर रही है. जानकारी के मुताबिक, लॉन्च होने वाली बाइक्स के बारे मे....
 
Yamaha की ये न्यू बाईक्स होंगी लॉंच, चटाएगी सबको धूल अपने फंटास्टिक फीचर के साथ, जानिए इसकी बेहतरीन खूबियाँ 

Yamaha Bikes: सर्वगुण सम्पन्न है यामाहा की ये दो बाइक, इन खास फीचर्स से है परिपूर्ण, कब होगी लॉन्च, यामाहा की आने वाली इन दोनों बाइक्स का मुकाबला भारतीय बाजार में टीवीएस अपाचे आरटीआर 310, केटीएम 390, कावासाकी निंजा जैसी बाइक्स के साथ होगा.

जापान की दिग्गज टू-व्हीलर निर्माता कंपनी यामाहा जल्द ही अपनी दो स्पोर्ट्स बाइक को लॉन्च करने को तैयारी कर रही है. जानकारी के मुताबिक, लॉन्च होने वाली बाइक्स आर3 और एमटी03 हैं. लॉन्च होते ही इन बाइक्स का मुकाबला टीवीएस, हीरो, बजाज, केटीएम, कावासाकी की बाइक्स के साथ होगा.

कैसा होगा इंजन?
जानकारी के मुताबिक, यामाहा अपनी दोनों ही बाइक्स में 300 cc का लिक्विड कूल्ड इंजन दे सकती, जो बाइक्स को 41.4 bhp और 29.6 Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा. ट्रांसमिशन के लिए दोनों बाइक्स को 6 स्पीड गियरबॉक्स के जोड़ा जाएगा.

यह भी पढे: Haryana Govt Scheme: किसानों के खाते मे आएगे 6000 रुपए, सरकार ने किसानों की दी खुशियो की सौगात

वहीं राइडिंग को बेहतर बनाने के लिए इसके अगले और पिछले दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए जाएंगे.

कैसा होगा डिजाइन?
यामाहा की तरफ से जल्द पेश की जाने वालीं दोनों बाइक्स के डिजाइन की बात करें तो, इसमें आर3 फुली फेयर्ड डिजाइन के साथ. जबकि दूसरी एमटी03 एक नेकेड स्ट्रीटफाइटर डिजाइन के साथ पेश की जा सकती है.

कैसे होंगे फीचर्स?
जानकारी के मुताबिक, इन दोनों बाइक्स में ड्यूल चैनल एबीएस देखने को मिलेगा. इसके अलावा इनमें यूएसडी फॉर्क्स, ऊंची सीट, बेहतरीन राइड क्वालिटी, ड्यूल LED हैडलैंप, LED टर्न इंडीकेटर, LED लाइट, फुली डिजिटल स्पीडोमीटर जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं.

यह भी पढे: Haryana Weather Alert: मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, इन 4 राज्यों में होगी झमाझम बारिश

यह भी पढे: Haryana Aaj ka sarso ka rate: इतने प्रति क्विंटल के ऊपर ही खरीद सकेंगे सरसों, सरसों के भाव में शानदार तेजी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now