logo

Apple iPhone 15 के लांच से हो जाएगे एप्पल के ये फ़ोन बंद, जानिए रिपोर्ट

Apple iPhone 15 को लेकर लगातार नई रिपोर्ट आ रही हैं.  इस साल के आखिर तक इसे लॉन्च किया जा सकता है. जानिए पूरी खबर...
 
Apple iPhone 15 के लांच से हो जाएगे एप्पल के ये फ़ोन बंद, जानिए रिपोर्ट 

Apple iPhone 15 को लेकर लगातार नई रिपोर्ट आ रही हैं.  इस साल के आखिर तक इसे लॉन्च किया जा सकता है. ऐपल हमेशा अपने नए सीरीज़ के लॉन्च के साथ अपने कुछ पुराने iPhones को बंद कर देता है. ऐसा माना जा रहा है कि इस साल भी कंपनी नए फोन के लिए जगह बनाने के लिए पुराने मॉडल को हटा सकती है.

हालांकि अभी इसका अंदाजा लगाना जल्दबाजी होगी, लेकिन टॉम्स गाइड की रिपोर्ट के मुताबिक, आईफोन 15 सीरीज के लॉन्च के बाद आईफोन 12 के साथ आईफोन 14 प्रो, आईफोन 14 प्रो मैक्स और आईफोन 13 मिनी को बंद किया जा सकता है.

Apple द्वारा iPhone 12 को खत्म तो यकीनन किया जा सकता है, क्योंकि Apple शायद ही कभी किसी iPhone को तीन साल से ज्यादा के लिए रखता है.

Apple आमतौर पर बिक्री के एक साल बाद अपने प्रो मॉडल को खत्म कर देता है. ऐसा ही iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max के साथ भी होने की उम्मीद की जा रही है.

यह भी पढ़े:ITBP New BHARTI 2023: स्पोर्ट्स कोटे से कॉन्स्टेबल जीडी व अन्य पदों पर आज से करें आवेदन, यहाँ देखें पूरी डिटेल्स

आईफोन 15 सीरीज के लॉन्च के बाद दोनों को बंद किया जा सकता है. इसके अलावा ये भी संभावना है कि iPhone 14 की कीमत में कटौती हो सकती है.

iPhone 15 के संभावत फीचर्स…
ऐपल के नए आईफोन 15 सीरीज़ को लेकर चर्चा तेज हो गई है. फोन से कई जानकारियां लगातार सामने आ रही है, जिससे फोन के संभावित फीचर्स मालूम हो गए हैं. हाल ही में, Apple iPhone 15 Pro की CAD इमेज ऑनलाइन सामने आईं थी, जिससे फोन के कुछ फीचर्स को लेकर दावा किया गया है. इसी बीच अब 9to5Mac ने फोन के डिजाइन, कैमरा, बटन और डिस्प्ले के बारे में कुछ और जानकारी शेयर की हैं.

iPhone 15 सीरीज़ का प्रो मॉडल टाइटेनियम केसिंग और राउंड एज को स्पोर्ट के साथ आ सकता है. रिपोर्ट के अनुसार, कई यूजर्स ने मौजूदा आईफोन मॉडल में शामिल तेज किनारों के बारे में शिकायत की है. ऐसे में अगर Apple इस बार डिज़ाइन बदलता है तो ये iPhones में सबसे बड़े डिज़ाइन अपग्रेड में से एक होगा.

यह भी पढ़े: Haryana HSSC Recruitment 2023: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने ग्रुप सी के 31,902 पदों के लिए आवेदन शुरू, फ्री में करें अप्लाई

click here to join our whatsapp group