logo

Royal Enfield: सबसे महंगी रॉयल एनफील्ड बुलेट, गोली जैसी है रफ्तार

Royal Enfield: रॉयल एनफील्ड बाइक्स की भारत में अलग ही दीवानगी है। 350 सीसी सेगमेंट में इस कंपनी की बाइक सबसे ज्यादा खरीदी जाती हैं।

 
 Royal Enfield: सबसे महंगी रॉयल एनफील्ड बुलेट, गोली जैसी है रफ्तार

Royal Enfield Continental GT 650 modified: इसके अलावा कंपनी 650 सीसी की Continental gt 650 को भी बेचती है।

 

 

लेकिन क्या आपको पता है रॉयल एनफील्ड की सबसे महंगी बाइक कौन सी है और उसकी कीमत क्या है। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक मोडिफाइड रॉयल एनफील्ड बाइक सामने आई है।

इस बाइक की कीमत में आप स्कॉर्पियो-एन या हुंडई क्रेटा जैसी गाड़ी को खरीद डालें। इस बाइक की कीमत 13 लाख रुपये है। आइए जानते हैं बाइक में ऐसा क्या है। 


इस सबसे महंगी रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल जीटी 650 का वीडियो BikeWithGirl नाम के यूट्यूब चैनल ने पोस्ट किया है। जबकि इस बाइक को बेंगलुरु के Grese House Customs ने मोडिफाई किया है।

बाइक को सबसे तेज ड्रैग बाइक बनाने की कोशिश की गई है। बाइक की टॉप स्पीड 174 किमी। प्रति घंटा तक की है। एक ड्रैग रेस में इस बाइक ने डुकाटी 848 को भी हरा दिया।

मोडिफिकेशन की शुरुआत इसके इंजन से की गई। जहां स्टैंडर्ड जीटी 650 की पावर 48bph के करीब है, वहीं इस बाइक की पावर को बढ़ाकर 62Bph कर दिया गया।

बाइक का वजन कम करने के लिए भी इसमें कई बदलाव किए गए। आगे से इसे फुली फेयर्ड डिजाइन दिया गया है। एग्जॉस्ट से लेकर टायर्स तक को भी बदला गया है।

इसमें टाइटेनियम बोल्ट का इस्तेमाल किया गया है, जो वजन में हल्के होते हैं। इससे बाइक का वजन 208KG से घटकर 160 किग्रा रह गई। 

Royal Enfield, Royal Enfield bikes, Royal Enfield bikes in india, Royal Enfield Continental GT, Royal Enfield Continental Gt 650, Most Expensive Royal Enfield bike, Costliest Royal Enfield, Costliest Royal Enfield bike, Continental gt 650, Continental gt 650 modified, Continental gt 650 price in india, Bike with Girl, Royal Enfield modified, रॉयल एनफील्ड, रॉयल एनफील्ड बाइक, भारत में रॉयल एनफील्ड बाइक, सबसे महंगी रॉयल एनफील्ड बाइक, सबसे महंगी रॉयल एनफील्ड, कॉन्टिनेंटल जीटी 650"

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now