logo

iPhone 14 का ये फीचर है काफी मजेदार, ऐसे करें इस्तेमाल

Apple iOS16 के फोटो कटआउट फीचर से आप काफी मजेदार एक्सपीरिएंस ले सकते है. अगर आपने इसका इस्तेमाल करना सीख लिया तो फोटोशॉप को भी भूल जाएंगे. इसका इस्तेमाल आप आईफोन 14 के अलावा iOS16 पर अपडेट किए गए दूसरे आईफोन पर भी कर सकते हैं.

 
iPhone 14 का ये फीचर है काफी मजेदार, ऐसे करें इस्तेमाल

Apple Iphone के लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 16 में कई बेहतरीन फीचर्स छुपे हुए हैं. इनमें से एक फीचर आपके नए आईफोन 14 के फोटो ऐप में मौजूद है. फोटो कटआउट की मदद से आप फोटो में से किसी भी चीज को उठाकर अपने दोस्तो के पास भेजकर उन्हें चौंका सकते हैं. आप चाहें तो फोटो से कोई भी चीज उठाकर बिना बैकग्राउंट के नोटपैड पर भी ला सकते हैं. यहां तक कि इन कटआउट को किसी और फोटो से साथ जोड़कर यूजर्स अपने फ्रेंड्स के साथ प्रैंक भी कर सकते हैं. iOS 16 अपडेटेड iPhone 13 या 12 पर भी यह फीचर काम करेगा.

 

फोटो कटआउट ट्रिक(Photo Cutout Trick)


अगर हम फोटो कटआउट के बारे में और भी ज्यादा बात करें, तो यूजर्स इस फीचर की मदद से अपने फेवरेट सेलिब्रिटी के साथ अपनी फोटो जोड़ सकते हैं. यूजर्स चाहें तो किसी शानदार जगह या डेस्टिनेशन की पिक के साथ खुद की फोटो लगाकर दोस्तो को हैरान कर सकते हैं. इसका इस्तेमाल मजेदार मीम बनाने के लिए भी किया जा सकता है. जिन्हें आप सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं.

 

 

Photoshop लेवल की एडिटिंग(Photoshop Level Editing)

 

फोटो कटआउट की मदद से आप फोटो कोलॉज भी बना सकते हैं. इसके अलावा भी कई ऐसी चीजें हैं, जो इस फीचर की मदद से की जा सकती हैं. लेकिन हम आपको बताएंगे कि इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए आप इस फीचर का एंडलेस मजा ले सकते हैं. इस ट्रिक को एक टिकटॉक यूजर ने शेयर किया है. फोटोशॉप लेवल की फोटो एडिटिंग करने का तरीका यहां देखें.

 


1. iPhone 14 या किसी दूसरे iOS 16 सपोर्ट वाले आईफोन पर कोई भी फोटो खोलें.

2. ध्यान रहे कि फोटो में एक फ्रंट सब्जेक्ट होना चाहिए. यह ट्रिक किसी सीनरी या बिल्डिंग की फोटो पर काम नहीं करेगी. कुल मिलाकर फोटो में सामने ऐसी चीज होनी चाहिए जो बैकग्राउंड से हटकर हो.


3. फोटो को थोड़ा सा दबाएं और इमेज को उठा लें. आप सब्जेक्ट के कटाआउट को उठा सकते हैं. लेकिन ऑप्शन मेनू आने तक रुकें और Copy सेलेक्ट करें.

4. इसके बाद आपको Instagram पर जाना है और स्टोरी को ओपेन करना है. यहां स्टोरी पर एक इमेज एड करें और ऑप्शन मेनू खोलने के लिए थोड़ी देर के लिए प्रैस करें. यहां Allow Paste पर क्लिक करें. अब आपको नई बैकग्राउंड पर आपका कटआउट नजर आएगा.


5. यूजर्स अपनी पसंद के अनुसार इसकी पोजिशन चेंज कर सकते हैं. आप चाहें तो इसका साइज घटा या बढ़ा भी सकते हैं. जब आपको ठीक लगे, तब इस इमेज को डिवाइस पर सेव कर लें.


शेयर करें नई इमेज(share new image)


यहां बताई गई ट्रिक्स का इस्तेमाल करते हुए फोटो कटआउट फीचर का फायदा उठाया जा सकता है. सेव की गई इमेज को आप फैमिली और दोस्तो के बीच भी शेयर कर सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now