logo

Xiaomi का यह शानदार मॉडल मिल रहा है बजट में, जानिए पुरे फीचर्स !

Xiaomi 12 Pro 5G: 84,999 रुपये वाला शाओमी का स्मार्टफोन तगड़े डिस्काउंट के साथ काफी सस्ता मिल रहा है. इतना सस्ता कि यकीन करना मुश्किल है. अमेज़न और इसकी ऑफिशियल साइट पर चल रहे ऑफर, जानिए पुरे ऑफर की डिटेल...
 
Xiaomi का यह शानदार मॉडल मिल रहा है बजट में, जानिए पुरे फीचर्स !
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Xiaomi 12 Pro 5G: 84,999 रुपये वाला शाओमी का स्मार्टफोन तगड़े डिस्काउंट के साथ काफी सस्ता मिल रहा है. इतना सस्ता कि यकीन करना मुश्किल है. अमेज़न और इसकी ऑफिशियल साइट पर चल रहे ऑफर के साथ यह स्मार्टफोन 30,000 रुपये से भी कम में खरीदा जा सकता है.

फोन का नाम है शाओमी 12 प्रो 5G (Xiaomi 12 Pro 5G). स्मार्टफोन खरीदने से पहले यह जानना जरूरी है कि आखिर इस फोन में ऐसे कौन से प्रीमियम फीचर हैं, जो कंपनी ने इसकी कीमत लगभग एक आईफोन के बराबर रख दी. चलिए एक नजर डालते हैं इसके फीचर्स पर और साथ ही साथ बताते हैं पूरा ऑफर.

यह भी पढ़े:wedding tips for Couples : नया रिश्ता जोड़ने से पहले खुल के करले ये बातें .

Xiaomi 12 Pro 5G के 8जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वैरियंट की कीमत में सीधे-सीधे 36 फीसदी की कटौती की गई है. इस तरीके से यह फोन 84,999 रुपये की कीमत से गिरकर 53,999 रुपये तक आ चुका है. इसके बाद कुछ और ऑफर एप्लाई करने के बाद इसकी कीमत और कम हो जाती है. इनमें बैंक ऑफर्स भी शामिल हैं.(Xiaomi 12 Pro 5G)

यदि आप इसे एक्सचेंज के तहते लेते हैं तो आपको अपने पुराने फोन के लिए बदले 24,700 रुपये की बचत हो सकती है. यदि आप डिस्काउंट और एक्सचेंज दोनों ऑफर्स को जोड़ लेते हैं इसकी कीमत 29,299 रुपये तक आ जाती है. हालांकि यहां एक जरूरी बात यह है कि एक्सचेंज में आपको कितनी छूट मिलेगी, वह आपके पुराने फोन की कंडीशन और ब्रांड पर निर्भर करता है. बहुत कम स्मार्टफोन्स पर ही 24,700 रुपये तक की छूट मिलती है.(Xiaomi 12 Pro 5G)

एक से एक बैंक ऑफर
यही नहीं, अमेजन पर इसी 5G स्मार्टफोन्स पर कई और ऑफर भी मिल रहे हैं. बैंक ऑफर्स की बात करें तो ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड पर 4,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है. इसमें अमेजन पे ICICI क्रेडिट कार्ड बैंक का कार्ड भी शामिल है. हालांकि क्रेडिट कार्ड से की जानी वाली ट्रांजेक्शन की न्यूनतम वेल्यू 53,999 रुपये की होनी चाहिए. इसी तरह एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड पर 5,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट लिया जा सकता है. यदि आपके पास HDFC बैंक का क्रेडिट कार्ड है तो आपको 53,999 रुपये की ट्रांजेक्शन पर 4,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल सकता है.(Xiaomi 12 Pro 5G)

क्या खास है इस स्मार्टफोन में
शाओमी का यह प्रीमियम स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 चिपसेट के साथ आता है. इसमें 120 वाट की हायपर-चार्जर मिलता है. यह चार्जर 4600mAh बैटरी को केवल 18 मिनट में पूरी तरह चार्ज कर देता है. 9 मिनट में 50 फीसदी चार्जिंग. यही नहीं यह फोन वायरलेस चार्जर पर भी 50 वाट की स्पीड से चार्ज होने की क्षमता रखता है. 6.73 इंच की स्क्रीन के साथ इस फोन का डिस्प्ले भी शानदार है.(Xiaomi 12 Pro 5G)

यह भी पढ़े :साइकिल से शुरू किया है बबलू साह ने अपना सफ़र , लोग इडली और नमकीन चटनी खाने के लिए इंतजार करते हैं

#5gphones #redminewphone #phoneatdiscount #buynewphone #phoneunder25k #haryanaupdate