logo

Car ग्राहकों पर गिरा महंगाई का बम, ये कारों के एक दम बढ़े इतने दाम

गाड़ियों के दाम आसमान छू रहे हैं. कार कंपनियां हर साल अपनी गाड़ियो की कीमत बढ़ा देती हैं. जबकि कुछ कंपनियां साल में एक से ज्यादा बार भी ऐसा कर रही हैं.
 
Car ग्राहकों पर गिरा महंगाई का बम, ये कारों के एक दम बढ़े इतने दाम 

Haryana Update. Toyota Fortuner and Innova Price: टोयोटा ने भी इसी योजना को अपनाते हुए अपनी चार गाड़ियों की कीमत में इजाफा किया है. कंपनी ने Innova, Fortuner (Standard, Legender और GR-S वेरिएंट्स), Camry HEV और Vellfire HEV को महंगा कर दिया है.

 

हालांकि टोयोटा ने ग्लैंजा, अर्बन क्रूजर, और अर्बन क्रूजर हाईराइडर के दाम पहले जैसे ही रखे हैं. आइए जानते हैं किस मॉडल के दाम कितने रुपये बढ़े हैं. 

 

Also Read this News- डीलरशिप पर नजर आई Volkswagen की बिल्कुल नई सेडान, देखिए गजब फीचर्स

Toyota Innova (23 हजार तक बढ़े दाम)


इनोवा के सभी डीजल मॉडलों की कीमत में 23,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. इसके अलावा 2 पेट्रोल वाले वेरिएंट को भी 23,000 रुपये महंगा किया गया है. 


अब इनोवा के एंट्री लेवल GX MT 7 सीटर की कीमत 17.45 लाख रुपये है, जबकि टॉप लाइन XZ AT 7 सीटर इनोवा डीजल की कीमत 26.77 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.

Toyota Fortuner (77 हजार तक बढ़े दाम) 


टोयोटा फॉर्च्युनर को गांव से शहरों तक दीवानगी है. इस गाड़ी की कीमत में 77 हजार रुपये तक बढ़ोतरी हुई. कंपनी ने Fortuner के 4x2 वेरिएंट की कीमत 19 हजार रुपये बढ़ाई, जबकि 4x4 वेरिएंट की कीमत 39 हजार रुपये ज्यादा हो गई है. जबकि Legender और GR-S वेरिएंट्स के दाम 77 हजार रुपये बढ़ाए गए हैं. 

Also Read This News-Volkswagen: 11 लाख की कार पर 22 लाख का बिल आने के कारण भड़का शक्स, जानिए


Camry और Vellfire के नए दाम


कंपनी ने टोयोटा कैमरी हाइब्रिड और टोयोटा वेलफायर हाइब्रिड के दाम भी बढ़ाए हैं. कैमरी हाइब्रिड की कीमत में 90 हजार रुपये की बढ़ोतरी हुई, जिसके बाद इसकी कीमत 45.25 लाख रुपये हो गई.

इसी तरह वेलफायर हाइब्रिड की कीमत में 1.85 लाख रुपये की बढ़ोतरी हुई, जिसके बाद इसकी कीमत 94.45 लाख रुपये हो गई. 

toyota, toyota innova, toyota fortuner, toyota Camry, toyota Vellfire, price hike, toyota innova price in india, toyota fortuner price in india, toyota Camry price in india, toyota Vellfire price in india, toyota innova crysta, toyota innova crysta 2022 price in india on road, टोयोटा, टोयोटा इनोवा, टोयोटा फॉर्च्यूनर, टोयोटा केमरी, टोयोटा वेलफायर, भारत में टोयोटा इनोवा की कीमत, भारत में टोयोटा फॉर्च्यूनर की कीमत, भारत में टोयोटा केमरी की कीमत, भारत में टोयोटा वेलफायर की कीमत

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now