itel Vision 3 Turbo: 7,699 रुपये में मिल रहा ये सबसे जबरदस्त SmartPhone
itel Vision 3 Turbo की बिक्री भी हो रही है और इसके साथ वन टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट की सुविधा मिल रही है यानी फोन को खरीदने के 100 दिनों के अंदर आप टूटी हुई स्क्रीन को फ्री में रिप्लेस करवा सकेंगे।
itel Vision 3 Turbo की डिजाइन को लेकर कुछ खास एक्सपेरियंट नहीं किया गया है। itel Vision 3 Turbo की डिजाइन वाले कई सारे फोन बाजार में मौजूद हैं। रियर पैनल पर एक कोटिंग दी गई है जो कि रौशनी पर चमकती है और किरण जैसी लाइनिंग बनती हैं। रियर कैमरे के पास फिंगरप्रिंट सेंसर है। रियर पैनल पर तो दो ही कैमरे हैं लेकिन लेंस तीन देखने को मिलते हैं।
फोन में 6.6 इंच का एचडी प्लस IPS वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले मिलती है जिसका कलर बढ़िया है। सीधी धूप में ब्राइटनेस थोड़ी कम रहती है लेकिन इंडोर में कोई परेशानी नहीं है। डिस्प्ले का टच अच्छा है और स्मूथ है। वीडियो देखने के लिए इसे एक परफेक्ट स्क्रीन कहा जा सकता है। डिस्प्ले का रिजॉल्यूशन 720x1600 पिक्सल है।
फोन में एंड्रॉयड 11 के साथ ऑक्टाकोर UNISOC SC9863A प्रोसेसर मिलता है। फोन के साथ 3 जीबी रैम का सपोर्ट है, लेकिन इसे टर्बो रैम फीचर्स से 6 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है यानी फोन की इनबिल्ट स्टोरेज को रैम के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकेगा।
फोन में 64 जीबी की स्टोरेज दी गई है। फोन की स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। ऑपरेटिंग सिस्टम के तौर पर इसमें itel v7.6.0 मिलता है।
tel Vision 3 Turbo में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें 8 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और सेकेंडरी सेंसर एआई मिलता है। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता गया है।
फोन के रियर कैमरे के साथ एलईडी फ्लैश लाइट का भी सपोर्ट है। कैमरे के साथ गूगल लेंस का डायरेक्ट सपोर्ट मिलता है जो कि एक अच्छी बात है।
itel Vision 3 Turbo में 5000 एमएएच की बैटरी मिलती है.
जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस, ओटीजी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक का सपोर्ट है।