logo

इस Maruti कार ने मार्केट मे मचा रखा है तहलका, कीमत 8.29 लाख रूपये, जानिए इसके दमदार फीचर्स

Maruti Car Sales: जब से ये कार लॉन्च हुई है इस कार की काफी डिमांड हो रही है मारुति सुजुकी बलेनो देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है. कंपनी की एक और कार है, जिसने जबर्दस्त कमाई की है, इसके साथ ही यह टाटा और हुंडई की कारों के आगे निकल गयी है 

 
इस Maruti कार ने मार्केट मे मचा रखा है तहलका, कीमत 8.29 लाख रूपये, जानिए इसके दमदार फीचर्स 
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Haryana Update : भारत की जानी मानी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने मई 2023 में 1,43,708 यात्री वाहन की बिक्री की है. इसके साथ कंपनी ने 15.4 % की वृद्धि दर्ज की.

आपको बता दे की मारुति सुजुकी बलेनो (Maruti Suzuki Baleno) देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गयी है । इसकी 18 हजार से ज्यादा यूनिट्स बिक गए हैं.

इसी तरह मारुति सुजुकी स्विफ्ट (Maruti Suzuki Swift)और मारुति सुजुकी वैगनआर (Maruti Suzuki WagonR) दूसरे और तीसरे पायदान पर रही हैं । 

यहां हम मारुति सुजुकी ब्रेजा (Maruti Suzuki Brezza) की बात कर रहे हैं. मारुति ब्रेजा की पिछले मई महीने में 13,398 यूनिट्स की बिक्री हुई है. जबकि मई 2022 में 10,312 यूनिट्स की बिक्री हुई थी एक साल पहले.

इस तरह मारुति ब्रेजा ने बिक्री में 30 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है . इतनी शानदार बिक्री के बाद में यह टाटा-हुंडई से कैसे हार गई, आइये जाने इसके बारे मे .  

दरअसल, आपको बता दे मारुति ब्रेजा मई में पहली या दूसरी नहीं, तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV कार बन गयी है. पहले पायदान पर हुंडई क्रेटा ने अपना हुकम जमाया है.

मई में क्रेट ने 32% की ग्रोथ से 14,449 यूनिट्स की बिक्री की है. इसी तरह टाटा नेक्सॉन दूसरे पायदान पर रही है. मई में नेक्सॉन की बिक्री में 1% की गिरावट हुई और 14,423 यूनिट्स की बिक्री हुई.

Maruti Brezza की डिटेल्स

मारुति ब्रेज़ा का मूल्य 8.29 लाख रुपये से शुरू होता है और उसके सबसे महंगे संस्करण की कीमत 14.14 लाख रुपये तक जाती है. नई मारुति सुजुकी ब्रेज़ा LXi, VXi, ZXi और ZXi (O) सहित चार वेरिएंट में मिलते है

1.5-लीटर K12C पेट्रोल इंजन में 103bhp और 138Nm का टार्क है. इस मोटर को छह-स्पीड मैनुअल और automatic gearbox के साथ जोड़ा गया है.

tags:

मारुति की 5 लाख से सस्ती कार, माइलेज, प्राइस, नई मारुति सुजुकी टूर एच 1, price, mileage, maruti new entry level hatchback, maruti new car launch, मारुति की सबसे सस्ती कार , Maruti Suzuki Tour H1, Maruti Tour H1, Maruti Suzuki Fleet segment, Maruti Suzuki Commercial Cars, Maruti Tour H1 price, Maruti Tour H1 mileage, ये है सबसे सस्ती कारें, नई कार , आज की ताज़ा खबर, समाचार