logo

देश में सबसे ज्यादा बिकती है ये MPV , देखिए फीचर्स व जानिए कीमत

MPV Car: भारत में सबसे ज्यादा पॉपुलर मल्टी-पर्पस व्हीकल्स (MPV Car) की बात करें तो मारुति सुजुकी अर्टिगा का नाम जरूर लिया जाएगा.
 
देश में सबसे ज्यादा बिकती है ये MPV , देखिए फीचर्स व जानिए कीमत

Maruti Suzuki Ertiga Price & Features: बीते अगस्त महीने के दौरान यह देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली MPV भी रही है. इसके बाद, Toyota Innova Crysta and Kia Carens रहीं.

 

अगस्त 2022 में मारुति सुजुकी अर्टिगा की 9,314 यूनिट बिकी हैं जबकि अगस्त 2021 में 6,215 यूनिट बिकी थीं. सालाना आधार पर मारुति सुजुकी अर्टिगा की बिक्री में 49 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. तो चलिए, आपको इस पॉपुलर एमपीवी की कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में बताते हैं.

 

कीमत और वेरिएंट

7 Seater Maruti Suzuki अर्टिगा की शुरुआती कीमत 8.41 लाख रुपये है, जो इसके Top Model के लिए 12.79 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है. वहीं, अगर Ertiga CNG की बात करें तो इसकी कीमतें 10.50 लाख रुपये से 11.60 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है.

यह चार ट्रिम लेवल- LXi, VXi, ZXi and ZXi प्लस में उपलब्ध है. इसके दो वेरिएंट- VXi and ZXi में CNG Kit (CNG Price) का ऑप्शन मिलता है.


इंजन स्पेसिफिकेशन और माइलेज

अर्टिगा कार में माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ 1.5-लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 103 पीएस पावर और 136.8 एनएम टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है.

CNG Car पर यह 88 पीएस पावर और 121.5 एनएम टॉर्क जनरेट करता है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलता है जबकि 6-स्पीड torque converter automatic gearbox का भी ऑप्शन मिलता है.

MPV 7 Seater Best Car Price

Maruti Ertiga के माइलेज की बात करें तो कंपनी का दावा है कि Petrol (मैनुअल) वेरिएंट- 20.51 किलोमीटर प्रति लीटर, पेट्रोल (ऑटोमैटिक) वेरिएंट- 20.3 किलोमीटर प्रति लीटर और सीएनजी (वेरिएंट)- 26.11 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज दे सकता है.

मारुति अर्टिगा के फीचर्स


इसमें एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले को सपोर्ट करने वाला नया 7-इंच स्मार्टप्ले प्रो टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी (टेलीमेटिक्स), पैडल शिफ्टर्स, क्रूज़ कंट्रोल, ऑटो हेडलैंप्स और ऑटो एसी जैसे फीचर्स मिलते हैं.

सेफ्टी के लिहाज से अर्टिगा में इसमें ड्यूल एयरबैग्स (स्टैंडर्ड), एबीएस के साथ ईबीडी, ब्रेक असिस्ट, रियर पार्किंग सेंसर्स जैसे फीचर्स भी मिलते हैं. टॉप वेरिएंट्स में दो अतिरिक्त एयरबैग्स (कुल 4) और ईएसपी के साथ हिल होल्ड कंट्रोल भी मिलता है.

Best MPV, MPV, Top MPV, Best MPV In India, Maruti Suzuki Ertiga, Maruti Suzuki Ertiga Price, Maruti Ertiga, Maruti Ertiga Price, Maruti Ertiga features, Maruti Suzuki Ertiga Features, Maruti Suzuki Ertiga specifications, Maruti Ertiga specifications, बेस्ट एमपीवी, एमपीवी, टॉप एमपीवी, भारत में बेस्ट एमपीवी, मारुति सुजुकी अर्टिगा, मारुति सुजुकी अर्टिगा की कीमत, मारुति अर्टिगा, मारुति अर्टिगा की कीमत, मारुति अर्टिगा के फीचर्स, मारुति सुजुकी अर्टिगा के फीचर्स, मारुति सुजुकी अर्टिगा के स्पेसिफिकेशन, मारुति अर्टिगा के स्पेसिफिकेशन्स

click here to join our whatsapp group