logo

Top 5 Bikes: एक लीटर पेट्रोल में देंगी 72km तक माइलेज, 70 हजार रुपये से भी सस्ती हैं ये बाइक

Top 5 bikes in india: जब भी हम कोई बाइक खरीदने जाते हैं तो जो पहला सवाल मन में होता है, वो है कि फलानी मोटरसाइकल माइलेज कितना देगी? जानने के लिए पढिये पूरी खबर 
 
Top 5 Bikes: एक लीटर पेट्रोल में देंगी 72km तक माइलेज, 70 हजार रुपये से भी सस्ती हैं ये बाइक

Top 5 Bikes Under 70k: जब भी हम कोई बाइक खरीदने जाते हैं तो जो पहला सवाल मन में होता है, वो है कि फलानी मोटरसाइकल माइलेज कितना देगी?

जाहिर है आजकल पेट्रोल के दाम काफी ज्यादा हैं. ऐसे में कोई भी माइलेज के मामले में समझौता नहीं करना चाहेगा.

यहां हम 5 ऐसी शानदार बाइक्स के बारे में बता रहे हैं तगड़ा
माइलेज 
तो देती ही हैं, साथ में इनकी कीमत भी 70 हजार रुपये से कम है. इस लिस्ट में बजाज ऑटो, TVS,हीरो मोटोकॉर्प की मोटरसाइकिलें शामिल हैं. आइए जानते हैं इनके बारे में…

Bajaj CT 110
इस बाइक में 115.45cc सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 8.48bhp की मैक्स पावर जनरेट करता है. इसके साथ 4-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है. ये मोटरसाइकल 70kmpl तक का माइलेज दे सकती है. Bajaj CT 110 की कीमत 67,322 रुपये से शुरू होती है. यह कीमत एक्स-शोरूम के अनुसार है.

Also read this news: Realme का नया और एक दम धासु फ़ोन होने वाला है Launch, कम कीमत में मिलेगे लाजवाब फीचर, जानिए कब होगा लांच

Bajaj Platina 110

बजाज प्लेटिना मार्केट का काफी पॉपुलर और पुराना नाम है. प्राइवेट खरीदारों से लेकर डिलीवरी एजेंट्स तक सभी को ये बाइक पसंद आती है. Platina 110 में 115.45cc सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलता है. ये बाइक 70kmpl तक का माइलेज दे सकती है. इसके कीमत 68,544 रुपये से शुरू है, जो एक्स-शोरूम के मुताबिक है.

TVS Sport
इस मोटरसाइकल में 109.7cc एयर-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलता है. यह सेटअप 8.18bhp की पावर जनरेट करता है. इसके इंजन को 4-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. ये बाइक भी 70kmpl तक का माइलेज देती है. इसकी शोरूम कीमत 64,050 रुपये से शुरू होती है.

Bajaj Platina 100

इस मोटरसाइकल में 102cc सिंगल-सिलेंडर इंजन और 4-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है. यह सेटअप 7.9bhp की पावर जनरेट करता है. वहीं इसका माइलेज 72kmpl तक जाता है. Bajaj Platina 100 की कीमत 65,856 रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू है.

Also read this news: iPhone 14 Best Discount Offers: इस कलर के आईफ़ोन 14 पर मिल रही है बम्पर छुट, 42 हजार से भी कम की छुट!

Hero Hf Deluxe

इस मोटरसाइकल को साल 2013 में लॉन्च किया गया था. इसमें 97.2cc सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 7.91bhp की पावर जनरेट करता है. ये बाइक एक लीटर पेट्रोल में 65 किलोमीटर तक का माइलेज दे सकती है. Hero HF Deluxe की कीमत 59,990 रुपये से शुरू होती है. यह कीमत एक्स-शोरूम के मुताबिक है.

click here to join our whatsapp group