logo

Toyota अपनी जोरदार SUV के साथ ऑटोमार्केट में उठाएगी तूफान, तगड़े फीचर्स के साथ XUV700 को देगी टक्कर

आपको बता दे की Toyota अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी को पेश करने का प्लान बना रही है, इसका नाम Corolla Cross  रखा है , आइये जानते है इसकी पूरी डिटेल्स।  

 
Toyota Corolla 2023

Toyota SUV: Toyota Corolla (टोयोटा कोरोला) कंपनी की आकर्षक लुक वाली मिड साइज सेडान एसयूवी है। इसे पहली बार कंपनी ने 1996 में लांच किया था। वहीं अबतक कंपनी ने इसकी 4.8 करोड़ यूनिट्स की बिक्री कर दी है।

 इस एसयूवी को लोग काफी पसंद करते हैं। लेकिन कंपनी ने भारतीय बाजार में इसकी बिक्री को बंद कर दिया है। हालांकि कंपनी इसकी बिक्री कई अन्य बाजारों में कर रही है। आपको बता दें कंपनी की इस एसयूवी को अपने आकर्षक लुक और ज्यादा केबिन स्पेस के लिए पसंद किया जाता है।

इस सेडान पर आधारित एसयूवी की लोकप्रियता को देखते हुए जापानी कार निर्माता कंपनी इसे नए अवतार में फिर से बाजार में उतारने जा रही है। इस कॉम्पैक्ट एसयूवी का नाम कंपनी ने कोरोला क्रॉस (Corolla Cross) रखा है और इसे थाईलैंड में पेश किया गया है।

 वहीं इसे कंपनी की योजना इस साल के अंत तक अन्य अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी इसकी बिक्री शुरू करने की है। ऐसा कंपनी एसयूवी सेगमेंट में लगातार हो रही ग्रोथ को देखकर कर रही है।

यह खबर भी पढ़िए :-  Honda Activa जोरदार डिस्काउंट ऑफर, सिर्फ 28 हजार में करे अपने नाम

Toyota Corolla Cross का आकर्षक लूक

कंपनी ने अपनी इस पॉपुलर कॉम्पैक्ट एसयूवी को TNGA प्लेटफॉर्म पर तैयार किया है। कंपनी की माने तो इसमें आपको इस सेगमेंट की अन्य गाड़ियों की तुलना में ज्यादा केबिन स्पेस देखने को मिल जाता है। इसमें कंपनी 487 लीटर का स्पेस उपलब्ध कराती है।

कंपनी ने इसमें ब्लैक मेश पैटर्न और ब्लैक सराउंड के साथ एक बड़ी ग्रिल, DRL के साथ स्वेप्ट-बैक फुल LED हेडलैंप, कार के फ्रंट में फॉक्स स्किड प्लेट, बड़े व्हील आर्च, 18-इंच डायमंड-कट अलॉय व्हील्स और रियर हैन्चेस लगाए हैं। व

हीं रियर में मौजूद स्प्लिट, रैप-अराउंड टेल लाइट्स, रिफ्लेक्टर्स के साथ एक ब्लैक बंपर और स्किड प्लेट इसके लुक को काफी आकर्षक बना देते हैं।

यह खबर भी पढ़िए :- OLA की नींद उड़ने आ रहा है Yamaha का पहला Electric Scooter, मिलेंगे ये एडवांस फीचर्स, जाने कीमत

Toyota Corolla Cross का इंजन

इस कॉम्पैक्ट एसयूवी में कंपनी ने 1.8-लीटर का पेट्रोल इंजन लगाया है। जिसकी क्षमता 138 bhp का पावर और 177 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने की है। कंपनी इसके साथ CVT-i (सीवीटी-आई) ट्रांसमिशन ऑफर करती है।

इसमें आपको हाइब्रिड पावरट्रेन देखने को मिलता है। हाइब्रिड पावरट्रेन में इसका 1.8-लीटर का इंजन 96.5 bhp का पावर और 163 Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। वहीं इलेक्ट्रिक मोटर पर इसकी क्षमता 71 bhp का पावर और 163 Nm का टॉर्क बनाने की हो जाती है।

click here to join our whatsapp group