logo

अमेज़न पर मिल रही है Iphone 14 की जबरजस्त डील, जानकर नहीं कर पाओगे मना !

Iphone 14 at discount: Iphone पर मिलेगी जबरजस्त डील EMI और discount के साथ मिल रहे है कई ऑफर्स . जानिए पुर्चासे करने का सही तरीका और बचाइए हजारों रूपए.
 
अमेज़न पर मिल रही है Iphone 14 की जबरजस्त डील, जानकर नहीं कर पाओगे मना !

Iphone 14 at discount: Apple iPhone 14 के 128GB वेरिएंट को ई-कॉमर्स साइट अमेजन पर 79,900 रुपये की जगह 71,999 रुपये में लिस्ट किया गया है. यानी ग्राहकों को फोन पर 7,901 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट दिया जा रहा है. 

iphone

इतना ही नहीं ग्राहकों को HDFC कार्ड्स पर 4000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जा रहा है.(Iphone 14 at discount) इसके अलावा ग्राहक अपना पुराना फोन एक्सचेंज कर 25,000 रुपये तक की छूट भी पा सकते हैं. 

Iphone

ग्राहक अगर सभी ऑफर्स का फायदा उठा पाए तो फोन की प्रभावी कीमत 42,999 रुपये हो जाएगी.(Iphone 14 at discount) ग्राहक चाहें तो नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन्स का भी फायदा उठा सकते हैं. 

Iphone

ये फोन मिडनाइट, ब्लू, स्टारलाइट, येलो, पर्पल और रेड कलर ऑप्शन में आता है.(Iphone 14 at discount) साथ ही अगर ग्राहक ज्यादा स्टोरेज चाहते हैं तो फोन के 256GB और 512GB स्टोरेज वेरिएंट्स को भी खरीद सकते हैं. 

Iphone

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इस फोन में 6.1-इंच सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले, एडवांस्ड कैमरा सिस्टम, A15 Bionic प्रोसेसर, क्रैश डिटेक्शन और लंबी बैटरी जैसे फीचर्स मिलते हैं.(Iphone 14 at discount)


click here to join our whatsapp group