logo

TVS लॉन्च करने जा रही है नया Electric Scooter, स्टाइलिश लुक में मिलेंगे ये धाकड़ फीचर्स, कम कीमत में

TVS अपनी iQube Electric ST को पेश करने की तैयारी में है। यह स्कूटर धांसू फीचर्स से लैस होगा। चलिए लॉन्चिंग डेट से लेकर इसके फीचर्स के बारे में विस्तार से जानते हैं।

 
TVS iQube Electric ST
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

TVS iQube Electric ST Electric Scooter Launch Date: बढ़ती इलेक्ट्रिक व्हीकल की मांग को देखते हुए ऑटो कंपनियां एक बढ़कर एक ईवी लॉन्च कर रही है। ऐसे में अगर आप एक नई इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का प्लान बना रहे हैं,

तो थोड़ा इंतजार कर लीजिए। दिग्गज टू-व्हीलर निर्माता TVS अपनी iQube Electric ST को पेश करने की तैयारी में है। यह स्कूटर धांसू फीचर्स से लैस होगा। चलिए लॉन्चिंग डेट से लेकर इसके फीचर्स के बारे में विस्तार से जानते हैं।

यह भी पढ़ें- Samsung Galaxy S23 Ultra पर मिल रहा 60 हजार तक का बंफर डिस्काउंट ऑफर, यहाँ हो रही धड़ाधड़ बुकिंग

TVS launches iQube Electric scooter; check out price, booking amount -  BusinessToday

 

TVS iQube Electric ST भारत में कब होगा लॉन्च?

कंपनी ने आधिकारिक तौर पर अभी इस अपकमिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर की लॉन्चिंग डेट का खुलासा नहीं की है। लेकिन, उम्मीद है कि यह स्कूटर भारतीय बाजार में अगले महीने (मई 2023) दस्तक दे सकता है। इसके साथ ही टीवीएस ने इसकी कीमत के बारे में भी कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन, संभावना है कि इसकी कीमत 1,25,000 रुपये हो सकती है।

यह भी पढ़ें- Apple के सीईओ Tim Cook भारत बने दीवाने, जाते वक्त टिम कुक ने बोली ये बड़ी बात

TVS iQube Electric ST के संभावित फीचर्स

टीवीएस के इस अपकमिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर में 4.56 kwh क्षमता वाली बैटरी होगी। इस बैटरी को 4400W की BLDC मोटर को जोड़ा जाएगा। बैटरी को 4 घंटे 6 मिनट में 0 से 80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकेगा। अब बात इसकी रेंज की करें तो दावा किया गया है कि यह एक बार फुल चार्ज होने के बाद 145 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकती है।