logo

TVS Ronin New Variant के धांसू लुक ने Bullet तक को चटाई धूल, बेहद तूफानी फीचर्स और दमदार इंजन

TVS Ronin का बजाज पल्सर , ktm और डोमिनार जैसी गाड़ियों को कड़ी टक्कर दे रही है। इस गाड़ी का इंजन फरफॉर्मेन्स बहुत ही शानदार है। लुक में भी यह बहुत ही शानदार है। जानिए फुल डिटेल्स....
 
TVS Ronin New Variant के धांसू लुक ने Bullet तक को चटाई धूल, बेहद तूफानी फीचर्स और दमदार इंजन

TVS Ronin New Variant: TVS Ronin के धांसू लुक ने उड़ाए Bullet के होश, बेहद तूफानी फीचर्स और दमदार इंजन से देगी महंगी महंगी गाड़ियों को मात, इस गाड़ी का महेंद्र सिंह धोनी को बाइक्स का जबरदस्त क्रेज है. उनके कलेक्शन में एक से बढ़कर एक लग्जरी और महंगी हाईएंड बाइक्स की रेंज मौजूद है.

TVS Robin का धांसू लुक का होगा इन बाइक्स से मुकाबला
TVS Ronin का बजाज पल्सर , ktm और डोमिनार जैसी गाड़ियों को कड़ी टक्कर दे रही है। इस गाड़ी का इंजन फरफॉर्मेन्स बहुत ही शानदार है। लुक में भी यह बहुत ही शानदार है।

एमएस धोनी के गैरेज में शामिल हुई TVS की धांसू बाइक Ronin
अब MS Dhoni ने अपने गैराज में टीवीएस मोटर्स की एक और किफायती बाइक को शामिल किया है. धोनी ने टीवीएस मोटर्स की नियो-रेट्रो स्क्रैंबलर बाइक TVS Ronin की डिलीवरी ली है. बता दें कि, पिछले साल जुलाई महीने में कंपनी ने इस बाइक को घरेलू बाजार में लॉन्च किया था.

Also read this news:Digital Sector में मिल रहा है धमाकेदार पैकेज! इन फील्ड में बनायें अपना करियर

TVS Ronin का धांसू इंजन दे सकता है महंगी महंगी गाड़ियों को मात
TVS Ronin में बिल्कुल नया 225.9cc एयर/ऑयल-कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 7,750rpm पर 20.2bhp (15.1kw) की पावर और 3750rpm पर 19.93Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है. इंजन को 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. यह गाड़ी आपको दमदार माइलेज देंगी।

TVS Ronin के धांसू मॉडल में मिलते है बेहद दमदार फीचर्स
TVS Ronin में कई नए फीचर्स मिलेंगे। इस बाइक में आपको ब्लूटूथ फैसिलिटी दी गई है। वहीं इसमें ट्रिप मीटर, गियर शिफ्ट इंडिकेटर और राइड मोड इंडिकेटर के अलावा टीवीएस के स्मार्टएक्सकनेक्ट कनेक्टेड व्हीकल सिस्टम के विकल्प हैं, जो टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, कॉल के साथ-साथ SMS अलर्ट और वॉयस असिस्ट की पेशकश करते हैं।

Also read this news:NPCIL Job 2023: 56000 रूपये महीने कमाने का सुनहरा मौका, परमाणु ऊर्जा निगम में निकली कई पदों पर भर्ती

Also read this news: SAIL New Vacancy 2023: स्टील अथॉरिटी मे निकली 244 एक्सक्यूटिव एंड नॉन एक्सक्यूटिव पदों पर सरकारी नौकरी, 2.5 लाख तक ले सकते हो सैलरी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now