logo

शुरू हुई भारत में Twitter Blue Service, करना होगा अब आपको इतने रुपयों का भुगतान

ट्विटर ने भारत में भी अपनी Twitter Blue सब्सक्रिप्शन सेवा की शुरुआत कर दी है। बता दें कि भारत में Twitter Blue Service के लिए ये कीमत Rs. 650/Month से शुरू की गई है।
 
शुरू हुई भारत में Twitter Blue Service, करना होगा अब आपको इतने रुपयों का भुगतान

वेब यूजर्स को Twitter ब्लू सर्विस के लिए Rs. 650/Month चुकाना होगा। जबकि मोबाइल यूजर्स को इसके लिए Rs. 900/Month का भुगतान करना होगा।

CEO Elon Musk ने पिछले साल US$44 billion में ट्विटर को खरीद लिया था। इसके बाद से उन्होंने ‘माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफार्म’ में काफी बदलाव किए थे। Musk ने पिछले दिनों Blue सर्विस का भी ऐलान किया है। इसके तहत आपको ट्विटर की कुछ अतिरिक्त सेवाओं का लाभ उठाने के लिए पैसे देने होंगे।

 

 


twitter blue service start in india
Tech Company Twitter ने पिछले दिनों US, Britain, Canada, Australia, New Zealand और Japan समेत कुछ देशों में Twitter Blue Service Start की थी। इन देशों में ट्विटर का Blue Subscription का चार्ज वेब यूजर्स के लिए US$8/Month है।

सालाना सब्सक्रिप्शन लेने पर 84 डॉलर का भुगतान करना होगा। ट्विटर 3 डॉलर ज्यादा Android Users से चार्ज करके Google को कमीशन देगा।


अब भारत में अब इस सेवा की शुरुआत कर दी गयी है। बताया जा रहा है कि भारत में Twitter tick सर्विस लेने के लिए वेब यूजर्स को 650 रुपए प्रति महीना, जबकि मोबाइल यूजर्स के लिए इसका चार्ज 900 रुपए प्रति महीना देना होगा। हालांकि, सालाना सब्सक्रिप्शन लेने पर 6800 रुपए चार्ज किए जाएंगे।

Twitter Blue के मिलेंगे ये फायदे
ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन के साथ यूजर्स को ब्लू चेकमार्क या टिक भी दिया जाता है। इसके साथ यूजर्स को ट्वीट एडिट करने का ऑप्शन, 1080p वीडियो में वीडियो अपलोड करने का और रीडर मोड का एक्सेस मिलेगा।

इसके अलावा ट्विटर यूजर्स को कम ऐड देखने को मिलेंगे जबकि नॉन-सब्सक्राइबर्स को ज्यादा ऐड्स देखने को आने वाले समय में मिलेंगे। कंपनी ने कहा है कि वेरिफाइड यूजर्स के ट्वीट को रिप्लाई और ट्वीट में भी प्रॉयोरिटी मिलेगी।

इतना ही नहीं ये सर्विस लेने वाले यूजर्स 4000 अक्षरों तक के ट्वीट को पोस्ट कर सकेंगे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now