logo

Twitter Good News: अब ट्वीटर यूजर्स कर पाएंगे 2 घंटे और 8 GB तक का वीडियो अपलोड, जानिए कैसे मिलेगा ये फीचर

Elon Musk: Twitter के पूर्व सीईओ ने लिखा: अगर आप ब्लू सब्सक्राइबर्स हैं तो ये फीचर आपको मिलेगा और आप लंबे वीडियो साझा कर सकते है।
 
twitter latest features

Twitter Latest Update: माइक्रो ब्लॉगिंग प्लैटफॉर्म ट्विटर जब से Elon Musk के हाथ में आ चुका है, तब से नई-नई वजहों से चर्चा का विषय बने हुए है। क्योंकि एलन मस्क इसे लेकर कुछ न कुछ अपडेट भी देते रहते है।

इसी कड़ी में उन्होंने यूजर्स के लिए एक और बड़ा अपडेट भी दे दिया है। इसके अंतर्गत ब्लू सब्सक्राइबर्स अब 2 घंटे का वीडियो अपलोड (2 Hours Video Upload) कर पाएंगे। मस्क ने देर रात इसकी जानकारी ट्विटर पर एक पोस्ट के माध्यम से दी।

New Update for Twitter Subscribers: एलन मस्क ने लिखा कि Twitter Blue Tick सब्सक्राइबर्स 2 घंटे की 8GB तक की वीडियो क्लिप अपलोड कर पाएंगे। कुल मिलाकर अगर आप ब्लू सब्सक्राइबर्स हैं तो ये फीचर आपको मिलेगा और आप लंबे वीडियो साझा कर सकते है।

Twitter Subscription Charges: एलन मस्क ने बीते वर्ष अक्टूबर में ट्विटर को खरीदा था। यह डील 44 अरब डॉलर में हुआ था। जिसके उपरांत कई बदलाव किए गए। जिसके अंतर्गत ट्विटर पर 3 तरह टिक बनाए जा चुके है, इसमें से एक ब्लू टिक भी है। इंडिया में ब्लू सब्सक्रिप्शन (blue tick subscription) के लिए हर महीने 650 रुपए का पेमेंट करना पड़ेगा। मोबाइल यूजर्स को इसके लिए हर महीने 900 रुपए का पेमेंट करना होता है। ब्लू टिक के अलावा सरकारी अकाउंट को ग्रे टिक और कंपनियों को गोल्डन टिक भी मिल जाता है।

PAN Card Alert: अगर आपका पैन कार्ड का गलत इस्तेमाल हुआ है तो तुरंत कर ले ये काम

Twitter New CEO Name: जिसके पूर्व एलन मस्क ने ट्विटर के नए CEO का ऐलान किया था, जो कि लिंडा याकारिनो (Linda Yaccarino) होने वाली है। फिलहाल एलन मस्क ही ट्विटर के CEO हैं। साथ ही TESLA और SPACEX के भी CEO हैं।

Twitter in US: ट्विटर को लेकर अमेरिकियों का प्यार कम हो गया है। प्यू रिसर्च सेंटर की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बीते एक वर्ष में अमेरिकी ट्विटर यूजर्स के आंकड़े में तकरीबन 60 फीसदी घटी है। यानी आधे से अधिक अमेरिकियों में ट्विटर को यूज करना बंद कर दिए हैं। रिपोर्ट के अनुसार अमेरिकी यूजर्स ट्विटर अकाउंट की डिलीट नहीं किया है, बल्कि यूज करना ही बंद कर दिया है।

 

click here to join our whatsapp group