logo

टाटा पंच को टक्कर देने आ रही है दो नई SUV cars

हुंडई की नई माइक्रो एसयूवी टाटा पंच और जल्द लॉन्च होने वाली मारुति फ्रोंक्स को टक्कर देगी, जबकि किआ की AY एसयूवी, महिंद्रा थार और मारुति जिम्नी को टक्कर देगी. आइए जानते कैसी होंगी ये दोनों एसयूवी कारें.

 
टाटा पंच को टक्कर देने आ रही है दो नई SUV cars 

दक्षिण कोरियाई वाहन निर्माता कंपनियां हुंडई और किआ भारतीय बाजार में अपनी दो कॉम्पैक्ट एसयूवी कारों को लाने की तैयारी कर रही हैं.

हुंडई की नई माइक्रो एसयूवी टाटा पंच और जल्द लॉन्च होने वाली मारुति फ्रोंक्स को टक्कर देगी, जबकि किआ की AY एसयूवी, महिंद्रा थार और मारुति जिम्नी को टक्कर देगी. आइए जानते कैसी होंगी ये दोनों एसयूवी कारें.

यह भी पढ़े: Sugarcane Juice: गर्मियों का बूस्टरडोज़

हुंडई माइक्रो एसयूवी

हुंडई की नई माइक्रो एसयूवी कंपनी के लाइनअप में सबसे सस्ती एसयूवी होगी. इस नई कार की एक्स शोरूम कीमत 6 लाख रुपये से 10 लाख रुपये के बीच रहने की संभावना है. हालांकि अभी इसके लॉन्चिंग के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन इसके 2023 की दूसरी छमाही में बाजार में आने की उम्मीद है. यह मॉडल कोरियाई बाजारों में बिकने वाली हुंडई कैस्पर से थोड़ा बड़ा होगा. लेकिन इसका पावरट्रेन, कैस्पर से मिलता जुलता हो सकता है, जिसमें 1.0 लीटर नेचरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का विकल्प मिलता है. जो क्रमशः 76bhp और 95Nm और 100bhp/172 Nm का आउटपुट जेनरेट करता है.

यह भी पढ़े: Uneasiness: मन हो रहा हो बेचेन या घबरा रहा हो दिन, तो आज ही त्यागे ये बाते

किआ AY एसयूवी

किआ की नई एवाई एसयूवी कंपनी के लाइनअप में कॉम्पैक्ट एसयूवी सोनेट के ऊपर और सेल्टोस के नीचे स्थित होगी. इसमें एक एसयूवी वाले लुक के साथ लंबा और बॉक्सी डिज़ाइन देखने को मिलेगा. इसके डिजाइन एलिमेंट्स कंपनी के ग्लोबल-स्पेक मॉडल किआ सोल ईवी से लिए जा सकते हैं. यह नई कार ICE और इलेक्ट्रिक पावरट्रेन के साथ उपलब्ध होगी. इसके पेट्रोल वर्जन में एक 1.0L टर्बोचार्ज्ड इंजन देखने को मिल सकता है. यह एसयूवी सोनेट के फ्रंट-व्हील ड्राइव प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी. कंपनी इस कार की लगभग 1 लाख यूनिट्स का निर्माण हर साल करेगी. जिसमें करीब 80 प्रतिशत हिस्सा पेट्रोल वर्जन होगा. किआ इस कार की अन्य विदेशी बाजारों में भी एक्सपोर्ट करेगी.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now