Upcoming Cars 2023: जुलाई महीने इन गाड़ियों की होने वाली है मार्केट मे धमाकेदार एंट्री, जानिए फीचर्स और कीमत

Haryana Update: वहीं आपको बता दे इस लिस्ट में अभी कई नाम और जुडने बाकी हैं, लेकिन फिलहाल अब तक कार मैन्युफैक्चरर की तरफ से जुलाई में तीन बड़ी लॉन्चिंग होनी हैं। आइये जाने इन कारो के बारे मे
हुंडई एक्सटर (Hyundai exter)
हुंडई अगले महीने भारतीय बाजार में अपनी नई माइक्रो SUV के रूप में एक्सटर को पेश करने के लिए पूरी तरह तैयार है. जिसके लिए 10 JULY की तारीख तय है. ये कार कंपनी की सबसे किफायती गाड़ी और मजेदार लूक के साथ लॉन्च होने वाली है,
जिसे एसयूवी पोर्टफोलियो (SUV portfolio) में हुंडई वेन्यू (Hyundai Venue) के नीचे रखा जायेगा और बाजार में इसका सीधा मुकाबला टाटा पंच (Tata Punch) और सिट्रोएन सी3(citroen c3) से होगा
इसके साथ ही इसमें सीएनजी किट(cng kit) भी होगी. वहीं देखा तो इसमें Electric sunroof, Digital instrument cluster, Connected technology और Cruise control जैसे फीचर शामिल होंगे. जो सब लोगो को बहुत पसंद आएंगे।
मारुति सुजुकी इन्विक्टो (Maruti Suzuki Invicto)
अगले महीने मारुति भी टोयोटा की इनोवा हाइक्रॉस के रीबैज वर्जन को लॉन्च होने जा रही है , जिसकी बिक्री अपने Nexa Outlet के जरिये करेगी. मारुति सुजुकी इस MPV कार की लॉन्चिंग 5 JULY को करने जा रही है
जिसकी बुकिंग 19 जून 2023 से ओपन कर दी जाएगी. उम्मीद की जा रही है, इस कार को 2.0l पेट्रोल और 2.0l स्ट्रांग हाइब्रिड पेट्रोल ऑप्शन (Strong Hybrid Petrol Option) के साथ उतारा जा सकता है और इसकी कीमत इनोवा हाइक्रॉस से कुछ ऊपर हो सकती है.
किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट (Kia Seltos Facelift)
भारतीय मार्केट में इस कार की बिक्री AUGUST से शुरू हो जाएगी. हालांकि अब अभी तक इसमें बहुत ज्यादा बदलाव की उम्मीद नहीं की है. कंपनी बाजार में इस कार की उपस्थिति करने के लिए,
इसे फिर से थोड़े बदलाव के साथ अगले महीने पेश करने जा रही है. बताया ये जा रहा है कि कंपनी अपनी इस कार में उन फीचर्स को भी लॉन्च कर सकती है, जो इसके ग्लोबल वेरिएंट में दिए जाएंगे हैं.
जिसमें इसके बाहरी में हलके-फुल्के बदलाव के साथ-साथ इसके केबिन को दुबारा से डिजाइन किया गया है
और इसमें Panoramic Sunroof, ADAS Technology जैसे फीचर्स भी मौजूद हैं. वहीं नई Facelifted Seltos में 1.5l टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है, जो 160PS की पावर देने में सक्षम है.
tags
Upcoming Cars in June 2023,Upcoming cars, car launchings in july, Which cars going to launch in july, Hyundai exter launching, Kia facelift launching, Maruti Suzuki invicto launching,अपकमिंग कार्स, जुलाई में लॉन्च होने वाली गाड़ियां, जुलाई में कौन कौन सी करें लॉन्च होने वाली हैं, हुंडई एक्सटर लॉन्चिंग, किआ फेसलिफ्ट लॉन्चिंग, मारुति सुजुकी इन्विक्टो लॉन्चिंग: