logo

Upcoming Cars: जुलाई में लॉन्च होने जा रही है ये 2 धांसू गाड़ियां, फीचर्स जान कर हो जाओगे हैरान

Upcoming Cars in July 2023: अगर आप नई गाड़ी खरीदना चाहते हैं तो अगले महीने 2 नई गाड़ी लॉन्च होने जा रही है तो आप उनका इंतजार करिए । उनमे ऐसे बहुत सारे फीचर्स मिलने वाले है जिसे जानकार आप उस गाड़ी को खरीदने पर मजबूर हो जाओगे । 
 
Upcoming Cars: जुलाई में लॉन्च होने जा रही है ये 2 धांसू गाड़ियां, फीचर्स जान कर हो जाओगे हैरान 
Haryana Update: आपका भी सोच रहे है नई कार खरीदने की तो आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि अगले महीने Hyundai से लेकर Maruti Suzuki तक, कई कंपनियां अपने नए मॉडल्स लॉन्च करने वाली हैं. आइये जाने इनके बारे मे 

Hyundai Exter

Hyundai Motor India अगले महीने अपनी नई माइक्रो SUV को प्रदर्शित करने वाली है. Exter अगले महीने 10 जुलाई से काम करेगा.

 

Hero Xtreme 160r: हीरो ने मार्केट मे लॉन्च की 160 सीसी की नई बाइक, जानें कीमत और फीचर्स

 

इस कार में 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम (touchscreen infotainment system) मिलेगा जो एंड्रॉयड ऑटो(android auto) और एपल कारप्ले सपोर्ट(apple carplay support) करता होगा.

इसके अलावा डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कल्सटर(digital instrument cluster) के अलावा टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (tire pressure monitoring system)और इलेक्ट्रिक सनरूफ (electric sunroof) की सुविधा मिलेगी.

Hyundai Exter Price

हुंडई की इस माइक्रो SUV की अधिकारी कीमत से तो पर्दा अगले महीने 10 जुलाई को उठेगा लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि इस कार की कीमत 6 लाख रुपये (ex showroom) से शुरू होगी. आपको बता दे इस कार के पांच वेरिएंट्स उतारे जा सकते हैं,

Maruti Suzuki Invicto MPV

मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) इस बात की आधिकारिक पुष्टि कर चुकी है कि कंपनी अगले महीने अपनी प्रीमियम MPV Invicto को ग्राहकों के लिए लॉन्च करने वाली है.

आप ग्राहकों को बता दें कि मारुति की ये अपकमिंग कार टोयोटा की Innova Hycross पर बेस्ड होगी. जिसका लूक बहुत जबर्दस्त होने वाला है । 

फीचर्स की बात करी जाये तो इस प्रीमियम MPV को कंपनी स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और 10.1 इंच की टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम (touchscreen infotainment system), एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (Advanced Driver Assistance System) यानी ADAS, बड़े पैनोरमिक सनरूफ के साथ आएगी.

मारुति सुजुकी की इस कार को 5 जुलाई 2023 को लॉन्च किया जा रहा है और इस कार की बुकिंग 19 june से शुरू होने वाली है. कीमत  इस कार की कीमत 18 लाख रुपये से 30 लाख रुपये के बीच की बताई जा रही है । 

tags:-

नई कार लांच इन इंडिया 2023/24,इस महीने लॉन्च हो रही हैं ये 5 धांसू कारें,मारुति ,मारुति सुजुकी,Upcoming Cars,Tata Nexon acelift,Maruti XL6,भारत में इस दिन होगी लॉन्च,upcoming cars in india 2025,new car launch in india 2023 maruti suzuki,upcoming cars in india under 10 lakhs,new cars 2023 maruti suzuki,upcoming cars,tata upcoming cars,upcoming tata cars in india 2023,

 

click here to join our whatsapp group