logo

TATA करने वाला है 4 धाकड़ SUVs Launch!

Upcoming tata cars in india in 2023: टाटा करने वाली है 4 न्यू SUV लांच अमेजिंग फीचर और धाकड़ लुक्स के साथ जानिए पूरी खबर....
 
TATA करने वाला है 4 धाकड़ SUVs Launch!

Safari Facelift: हैरियर के साथ ही प्रीमियम सेगमेंट में आने वाली टाटा सफारी को भी बड़े बदलाव मिलने वाले हैं. कॉस्मैटिक के साथ ही कार को फीचर्स भी नए मिलेंगे. वहीं ADAS को सफारी में भी दिया जाएगा. इसके साथ ही इंफोटेनमेंट सिस्टम बिल्कुल नए कलेवर में दिखेगा.

एसयूवी में 2.0 का टर्बो डीजल इंजन वही रखा जा रहा है. ये इंजन 170 बीएचपी की पावर जनरेट करता है. सफारी 6 स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियर बॉक्स के साथ अवेलेबल होगी. इसके फ्रंट डिजाइन और टेल में काफी कुछ बदलाव देखने को मिल सकता है.

Tata Harrier: टाटा हैरियर का फेसलिफ्ट मॉडल जल्द ही बाजार में दस्तक देगा.

इस मॉडल की बुकिंग पहले से ही शुरू हो चुकी है और अब इसमें खास फीचर ADAS जोड़ा जाएगा. कार में 10.5 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 7 इंच का सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर इंट्रोड्यूस किया जाएगा.

Also read this news: Top 5 Bikes: एक लीटर पेट्रोल में देंगी 72km तक माइलेज, 70 हजार रुपये से भी सस्ती हैं ये बाइक

हैरियर में कंपनी ने डिजाइन में काफी बदलाव किए हैं. इसी के साथ 360 डिग्री कैमरे के साथ कुछ नए फीचर्स भी मिल सकते हैं. हालांकि कार में टर्बो डीजल इंजन वही रहेगा और उसमें कोई भी बदलाव नहीं किया जा रहा है.

Nexon 2023: टाटा की जिस एसयूवी की नई जनरेशन का सभी को काफी लंबे समय से इंतजना है वो है नेक्सॉन. इस बार कंपनी इसमें काफी बदलाव करने जा रही है. कार के फ्रंट और बैक प्रोफाइल को पूरी तरह से बदल दिया जाएगा. इसके साथ ही ADAS फीचर इसमें भी एडऑन किया जा सकता है.

नेक्सॉन के नए मॉडल में बिल्कुल नया टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर इंट्रोड्यूस किया जाएगा. वहीं कंपनी कार को पहले की ही तरह दो इंजन ऑप्‍शन में ऑफर करेगी. इसमें 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन का ऑप्‍शन मिलेगा.

Also read this news: Realme का नया और एक दम धासु फ़ोन होने वाला है Launch, कम कीमत में मिलेगे लाजवाब फीचर, जानिए कब होगा लांच

Punch CNG: टाटा की सबसे ज्यादा बिकने वाली और मिडिल क्लास के बीच पॉपुलर माइक्रो एसयूवी पंच का सीएनजी अवतार भी जल्द ही देखने को मिल सकता है. इसको पहली बार कंपनी ने ऑटो एक्सपो 2023 के दौरान शोकेस किया था.

नई सीएनजी पंच में 1.2 लीटर का 3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जो 70 बीएचपी की पावर जनरेट करेगा. इसमें के मैनुअल गियरबॉक्स का ऑप्‍शन मिलेगा. इस कार की सबसे बड़ी बात इसका डुअल सीएनजी सिलेंडर होगा जो बूट स्पेस को बिल्कुल भी नुकसान नहीं पहुंचाएगा.

click here to join our whatsapp group